लालू प्रसाद यादव को कभी भी दिल्ली के एम्स में किया जा सकता है शिफ्ट, जेल प्रशासन ने अनुमति दी

By एस पी सिन्हा | Updated: January 23, 2021 14:42 IST2021-01-23T14:38:14+5:302021-01-23T14:42:26+5:30

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ती जा रही है। राजद प्रमुख का इलाज फिलहाल रांची के रिम्स में चल रहा है...

Lalu Yadav Health Worsens Due to Lung Infection, to be Shifted to AIIMS in Delhi Today | लालू प्रसाद यादव को कभी भी दिल्ली के एम्स में किया जा सकता है शिफ्ट, जेल प्रशासन ने अनुमति दी

लालू प्रसाद यादव को कभी भी दिल्ली के एम्स में किया जा सकता है शिफ्ट, जेल प्रशासन ने अनुमति दी

बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव को रांची के रिम्‍स अस्‍पताल से दिल्‍ली एम्‍स शिफ्ट किया जा सकता है. उनकी तबीयत लगातार बिगड रही है. इसे लेकर रिम्‍स प्रबंधन लगातार अलर्ट है. लालू को दूसरे अस्‍पताल शिफ्ट करने के लिए आठ सदस्‍यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. इन आठ सदस्‍यों में अलग-अलग विभाग के डॉक्‍टर शामिल थे. इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए दिल्ली एम्स भेजने का फैसला लिया है. मेडिकल बोर्ड का फैसला जेल अधीक्षक के पास भेजा गया है. इस पर जेल अधीक्षक ने भी सहमति दे दी है.

लालू प्रसाद यादव को किसी भी वक्त किया जा सकता है शिफ्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव को किसी भी वक्त दिल्ली एम्स भेजा जा सकता है. तेजस्वी यादव ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था को लेकर भी बात हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिम्‍स प्रबंधन अब लालू प्रसाद यादव को दिल्ली भेजने की तैयारी कर रहा है. आज सुबह में डॉक्टरों ने लालू प्रसाद यादव का मेडिकल रिव्यू किया. रेडियोलाजी व ब्लड की जांच के अलावा पल्स व ऑक्सीजन लेवल की जांच की गई. ऑक्सीजन का स्तर 97 मिला, जो सामान्य है. पल्स रेट भी सामान्य है. बुखार भी नहीं है. 

लालू यादव के परिवार ने किया रेफर करने का आग्रह

शुक्रवार की शाम में भी जांच में सबकुछ सामान्य मिला था. सूत्रों की मानें, तो लालू प्रसाद यादव के परिवारवालों ने उन्हें रिम्स से अन्य अस्पताल में रेफर करने का आग्रह किया है. यहां बता दें कि लालू प्रसाद यादव का हाल जानने पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी अपने दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के साथ रिम्‍स पहुंची हुई हैं. जबकि मीसा भारती पहले से हीं रांची पहुंची हुई हैं. वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर गहरी चिंता जताई थी.

लालू प्रसाद यादव की देर रात बिगड़ी तबीयत

बताया जाता है कि राबडी देवी ने आज लालू प्रसाद यादव के साथ आज नाश्‍ता किया. शुक्रवार की देर रात भी लालू यादव की हालत अचानक खराब हो गई थी. डॉ उमेश प्रसाद की टीम ने तुरंत ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल की जांच की. दवाई देने के आधे घंटे के बाद वे थोडे स्टेबल हुए. वहीं तेजस्वी यादव ने बताया कि उनके पिता लालू यादव का पूर्व में दिल का ऑपरेशन हो चुका है. उन्‍हें शुगर है और किडनी सिर्फ 25 प्रतिशत काम कर रही है.

लालू प्रसाद यादव के चेहरे पर काफी सूजन

एक दिन पहले रात में निमोनिया की शिकायत हुई थी. चेहरे पर काफी सूजन भी है. उन्‍होंने कहा कि परिवार उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित है. तेजस्‍वी यादव ने लालू की हालत सीरियस बताते हुए कहा कि लालू बहुत तकलीफ में हैं. उन्‍हें बेहतर इलाज की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले से भी कई तरह की बीमारी से पीडित हैं.

Web Title: Lalu Yadav Health Worsens Due to Lung Infection, to be Shifted to AIIMS in Delhi Today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे