लालू ने जेटली से कहा था- सीबीआई मेरी मदद करे तो मैं नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 18, 2019 06:10 IST2019-04-18T06:10:03+5:302019-04-18T06:10:03+5:30

 बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरु ण जेटली से कहा था

Laloo had told Jaitley: If CBI helps me, I will treat Nitish Kumar | लालू ने जेटली से कहा था- सीबीआई मेरी मदद करे तो मैं नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा

लालू ने जेटली से कहा था- सीबीआई मेरी मदद करे तो मैं नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा

 बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरु ण जेटली से कहा था कि आप सीबीआई से मेरी मदद करें तो मैं नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा और उनकी सरकार गिरा दूंगा. मोदी ने कहा कि तब लालू ने जेटली से कहा था कि नीतीश परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं, लेकिन जेटली ने लालू की बात सुनने के बाद मना कर दिया था.

मोदी ने आज संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि झारखंड हाईकोर्ट ने जब लालू यादव के पक्ष में फैसला दिया कि चारा घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में ट्रायल की जरूरत नहीं है, तो सीबीआई इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट गई थी. उसके बाद लालू ने अपने दूत प्रेम गुप्ता को भाजपा नेता अरु ण जेटली के पास भेजा. साथ ही सीबीआई को मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील नहीं करने देने के लिए कहा गया.

उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मदद मिलती है तो 24 घंटे में नीतीश कुमार का इलाज कर दूंगा . हालांकि, बाद में लालू और प्रेम गुप्ता, दोनों ने अरु ण जेटली से मुलाकात की थी. जेटली ने स्पष्ट कहा कि हम सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकते क्योंकि, यह एक स्वायत्त संस्थान है.

लालू ने मदद के बदले में बिहार में जदयू के हटाकर भाजपा की सरकार बनाने में मदद का ऑफर दिया था. सीबीआई निदेशक से भी किया था संपर्क सुशील कुमार मोदी ने बताया कि केस खत्म करवाने के लिए उन्होंने हर तरह की कोशिशें और मिन्नतें की. उन्होंने कहा कि तत्कालीन सीबीआई निदेशक के जरिए भी लालू यादव ने कोशिश की थी कि मामला कोर्ट में नहीं जाए. सीबीआई ने 157 दिनों के बाद मामला कोर्ट में दायर किया था.

Web Title: Laloo had told Jaitley: If CBI helps me, I will treat Nitish Kumar

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे