कुमार विश्वास का केजरीवाल से निवेदन, 'शहीद तो कर दिया अब शव से छेड़छाड़ ना करें'

By आदित्य द्विवेदी | Updated: January 3, 2018 15:01 IST2018-01-03T14:51:28+5:302018-01-03T15:01:28+5:30

राज्यसभा के लिए आम आदमी पार्टी के तीन उम्मीदवारों का नाम सामने आने के बाद कुमार विश्वास ने निराशा जाहिर की है।

Kumar Vishwas reaction on Aam Aadmi Party Rajyasabha nominees | कुमार विश्वास का केजरीवाल से निवेदन, 'शहीद तो कर दिया अब शव से छेड़छाड़ ना करें'

कुमार विश्वास का केजरीवाल से निवेदन, 'शहीद तो कर दिया अब शव से छेड़छाड़ ना करें'

आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा की तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राज्यसभा के लिए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता के नाम सामने आने के बाद कुमार विश्वास ने निराशा जाहिर की है। कुमार ने कहा कि अलग-अलग मुद्दों पर सच बोलने का पुरस्कार मुझे दंड स्वरूप मिला है। अब अरविंद केजरीवाल से एक ही निवेदन है कि शहीद को कर दिया लेकिन शव से छेड़छाड़ ना करें।

कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, ' पिछले 40 साल से मनीष के साथ, 12 साल से अरविंद केजरीवाल के साथ, 7 साल से कार्यकर्ताओं के साथ, पांच साल से आम आदमी पार्टी के हर प्रत्याशी के लिए रैलियां ट्वीट और मीडिया से बात करते हुए पार्टी बनाने वाले सुशील गुप्ता को राज्यसभा भेजने पर अरविंद केजरीवाल को बधाई।' 

कुमार विश्वास ने बताया कि अरविंद ने एकबार मुस्कुराते हुए कहा था कि सर जी आपको मारेंगे पर शहीद नहीं होने देंगे। मैं उनको बधाई देता हूं कि मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं।


अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विवाद को युद्ध ठहराते हुए कुमार विश्वास ने कहा, 'युद्ध का भी एक छोटा का नियम होता है कि शहीदों के शव से छेड़छाड़ नहीं की जाती। अरविंद से गुजारिश है कि शहीद तो कर दिया शव के साथ छेड़छाड़ ना करें।' कुमार विश्वास ने अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि-

सबको लड़ने ही पड़े अपने-अपने युद्ध
चाहे राजा राम हों या गौतम बुद्ध

 पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को पैसे का भूखा बताया है। उन्होंने कहा कि अरविंद के लिए बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया है। उन्होंने राज्यसभा की सीटें पैसे के लिए बेच दी। कुमार के समर्थन में हार्दिक पटेल और इरफान हबीब समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने भी ट्वीट किया था। आम आदमी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष के राज्यसभा उम्मीदवारों में नाम की संभावना भी जताई जा रही थी।

Recap: 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। पिछले एक महीने से जारी इस दौड़ में संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता और सुशील गुप्ता ने बाजी मारी है। मनीष सिसौदिया ने बताया कि पीएसी की बैठक में सभी की सहमति से ये तीन नाम तय किए गए हैं। कुमार विश्वास और आशुतोष को भी राज्यसभा के लिए एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नामों की घोषणा करते हुए मनीष सिसौदिया ने बताया कि संजय सिंह ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से अपना सफर शुरू किया और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़ी है। एनडी गुप्ता के बारे में मनीष सिसौदिया ने कहा कि ये चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट रहे हैं। सुशील गुप्ता शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े हैं। दिल्ली और हरियाणा के 14 जिलों में इनके स्कूल और हॉस्पिटल चलाते हैं।

Web Title: Kumar Vishwas reaction on Aam Aadmi Party Rajyasabha nominees

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे