शिक्षा और स्वास्थ्य में केजरीवाल सरकार की पहल बेस्ट, झारखंड के लिए प्रेरणा है : सोरेन

By भाषा | Updated: January 4, 2020 14:32 IST2020-01-04T14:32:31+5:302020-01-04T14:32:31+5:30

सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मिलने का सौभाग्य मिला और झारखंड की ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं।

Kejriwal government's initiative in education and health is inspiration for Best, Jharkhand: Soren | शिक्षा और स्वास्थ्य में केजरीवाल सरकार की पहल बेस्ट, झारखंड के लिए प्रेरणा है : सोरेन

सोरेन ने 29 दिसंबर को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 

Highlightsसोरेन ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की।हमने सार्वजनिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई शानदार पहलों के बारे में चर्चा की।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को कहा कि वह शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की पहलों से प्रभावित हैं और अपने राज्य में भी इसी तरह के कार्यक्रमों को लागू करने के लिए प्रेरित हुए हैं।

सोरेन ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को दिल्ली में अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और आम आदमी पार्टी की पहलों पर चर्चा की। सोरेन ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी से मिलने का सौभाग्य मिला और झारखंड की ओर से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनाएं दीं।

हमने सार्वजनिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा शुरू की गई शानदार पहलों के बारे में चर्चा की। झारखंड में भी ऐसी ही योजनाएं लागू करने के लिए प्रेरित हुआ।’’ सोरेन ने 29 दिसंबर को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। 

Web Title: Kejriwal government's initiative in education and health is inspiration for Best, Jharkhand: Soren

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे