करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाइए वरना कांग्रेस जैसा हाल होगा

By बृजेश परमार | Updated: February 21, 2021 20:42 IST2021-02-21T20:41:05+5:302021-02-21T20:42:20+5:30

नानाखेड़ा स्टेडियम से दशहरा मैदान तक महा रैली निकाली गई। इसमें उज्जैन व इंदौर संभाग से करणी सेना के कार्यकर्ताओ के साथ ही देश के कई प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल हुए ।

Karni Sena national president warned pm narendra Modi government | करणी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को दी चेतावनी, कहा- सुधर जाइए वरना कांग्रेस जैसा हाल होगा

सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना। (फोटो सोर्स- फेसबुक)

उज्जैन। उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम से दशहरा मैदान तक करणी सेना ने रैली निकाली । रैली में हजारो की संख्या में समाज जन शामिल हुए | रैली में शामिल होने पहुंचे करणी के सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने पत्रकारों से चर्चा की और केंद्र की मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की सुधर जाइए हम लोगो की वजह से आप है | सरकार की रीड की हड्डी सवर्ण समाज है यदि हड्डी खिसक गई तो आपके हाथ पाँव आँख कहीं नहीं रुकेंगे | आपका भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का हुआ है |

 नानाखेड़ा स्टेडियम में मुख्य तौर पर करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी , राष्ट्रीय  अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना और प्रदेश अध्यक्ष कु शिवपाल सिंह चोहान रैली की अगुवानी कर रहे थे। नानाखेड़ा से शुरू हुई रैली टावर चोक, शहीद पार्क होते हुए दशहरा मैदान पहुंची | यहाँ रास्ते में जगह जगह स्वागत भी किया गया | इस दोरान बड़ी संख्या में महिलाए मोजूद रही। 

दशहरा मैदान पर हुई आमसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह मकराना ने कहा की करणी सेना प्रदेश में असक्षम विद्यार्थियों को शिक्षित करने में मदद करेगी साथ ही बालिकाओ के विवाह का खर्च भी उठाया जाएगा। सभा के उपरांत 9 सूत्रीय मांग  जिसमें आगामी चुनाव में सामान्य सीट पर सामान्य व्यक्ति ही चुनाव लड़े, एससी एसटी एक्ट में संशोधन सहित झूठे प्रकरणों में निष्पक्ष जांच हो। 

उज्जैन जिला मुख्यालय में राजपूत समाज के छात्रों के लिए छात्रावास निर्माण जल्द प्रारंभ हो, आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल होने पर रोक, एक बार आरक्षण का लाभ मिलने पर दोबारा नहीं, गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति, 10% स्वर्ण समाज आरक्षण की समीक्षा और पात्रता हेतु प्रमाण पत्र की वैधता का समय 1 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष करने तथा पूर्व में घोषणा अनुसार जिले की तहसील घटि्टया का नाम प्रताप नगर किए जाने सहित कुछ दिनों पूर्व सेवानिवृत्त नत्थू सिंह कुशवाह व उनके परिजनों पर मारपीट सहित दबाव के चलते एट्रोसिटी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही की निष्पक्ष जांच सहित नगर निगम दरोगा के विरुद्ध मारपीट का प्रकरण दर्ज न किए जाने जैसी मांगों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
 

Web Title: Karni Sena national president warned pm narendra Modi government

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे