कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: अमित शाह बोले, बीजेपी के जीतने पर कर्नाटक को मिलेगा महादेयी नदी का पानी

By IANS | Updated: February 26, 2018 19:42 IST2018-02-26T19:42:35+5:302018-02-26T19:42:35+5:30

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, बीजेपी की सरकार बनने के बाद कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में महादेयी नदी का पानी मुहैया कराया जाएगा।

Karnataka Legislative Assembly election 2018: Amit Shah said, Karnataka will get water of Mahadey river after winning BJP | कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: अमित शाह बोले, बीजेपी के जीतने पर कर्नाटक को मिलेगा महादेयी नदी का पानी

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: अमित शाह बोले, बीजेपी के जीतने पर कर्नाटक को मिलेगा महादेयी नदी का पानी

कलबुर्गी 26 फरवरी: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अप्रैल-मई में यहां होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी को जीत मिलती है तो कर्नाटक के सूखाग्रस्त क्षेत्रों में महादेयी नदी का पानी मुहैया कराया जाएगा। शाह ने कहा, "अगर हम विधानसभा चुनाव जीत गए, तो मैं कर्नाटक के लोगों से वादा करता हूं कि हम गोवा के साथ राज्य के महादेयी जल विवाद को समाप्त कर देंगे। राज्य में सत्ता में आने के तुरंत बाद हम इसके लिए जल्द ही उपाय तलाश लेंगे।"

रविवार से हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र में अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान शाह ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा, "महादेयी मुद्दा सुलझ गया होता अगर सिद्धारमैया नीत कांग्रेस सरकार ने दशकों पुराने इस विवाद को सुलझाने के लिए अपने पड़ोसी राज्य गोवा व महाराष्ट्र के साथ मिलकर कोई कदम उठाया होता।"

शाह ने आरोप लगाते हुए कहा, "सिद्धारमैया सरकार पिछले पांच वर्षो के दौरान राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति संभालने में भी विफल रही है।" उन्होंने कहा, "सिद्धारमैया भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन गई है।"

Web Title: Karnataka Legislative Assembly election 2018: Amit Shah said, Karnataka will get water of Mahadey river after winning BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे