लाइव न्यूज़ :

कर्नाटक चुनाव 2018: पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी के आरोप-प्रत्यारोप के साथ ख़त्म हुआ विधानसभा चुनाव प्रचार

By स्वाति सिंह | Updated: May 10, 2018 19:53 IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Open in App

बेंगलुरु, 10 मई: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन था।आज प्रचार करने के लिए सभी पार्टियों ने लगभग अपने सभी नेताओं को मैदान में उतार दिया था। निर्मला सीतारमण, अनंत कुमार, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान सहित बीजेपी के कुल 23 केंद्रीय मंत्री कर्नाटक में रोड शो और रैलियों की। इसके अवाला शाम चार बजे अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस किया। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमे उन्होंने पीएम मोदी से जमकर चुटकी ली। इस कॉन्फ्रेंस में राहुल के अलावा कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार सिद्धारमैया, डॉ जी परमेश्वर, मल्लिकार्जुन खडगे, सीके वेणुगोपाल, डीके शिवकुमार, और कई नेता मौजूद थे।  जबकि जेडीएस के लिए एचडी देवगौड़ा और कुमार स्वामी भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहे।

ये भी पढ़ें: तो क्या कर्नाटक चुनाव में धांधली की नई तरकीब पसार रही है पैर? 100 रुपये में खरीदे जा रहे हैं वोटर आईडी कार्ड

सिद्धारमैया ने यूं ही नहीं खेला है बादामी दांव, उन्हें याद है 29 साल पहले का वो दिन

कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे नमो ऐप के जरिए एससी-एसटी-ओबीसी और स्लम मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इससे पहले  26 अप्रैल को उन्होंने कर्नाटक की सभी विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशियों से नमो ऐप के जरिए बात की थी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर भी उन्होंने देशभर के बीजेपी सांसदों और विधायकों को नमो ऐप से संबोधित किया था। इसमें उन्होंने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने की बात कही।  उन्होंने कहा 'इसके लिए हमने प्रयास किया। लेकिन कांग्रेस ने इस बारे में मांग किए जाने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया। ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा मिलने से रोकने के लिए ही कांग्रेस ने संसद नहीं चलने दी।' पूरी खबर यहां पढ़ें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि वो कर्नाटक चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोटर आईडी कार्ड बना रही है। इस आरोप का जवाब देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि जो दिल में होता है जुबान पर आ ही जाता है। राहुल ने कहा कि कर्नाटक में बासवन्ना और आरएसएस के विचारों के बीच जंग है। बीजेपी कर्नाटक की अस्मिता और पहचान को खत्म करना चाहती है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि हम कर्नाटक चुनाव बड़े अंतर से जीत रहे हैं। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव आयोजित किए जाएंगे और 15 मई को परिणामों की घोषणा की जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें।ये भी पढ़ें: सिद्धारमैया ने यूं ही नहीं खेला है बादामी दांव, उन्हें याद है 29 साल पहले का वो दिन

कर्नाटक: समर्थकों के साथ वोट माँगने पहुँचे सत्ताधारी कांग्रेस विधायक, बोझ से टूटा पुल, हुई किरकिरी

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सार्वजनिक प्रचार अभियान की समाप्ति की घोषणा की। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैंने कर्नाटक में करीब 50 हजार किमी की यात्रा की है और मुझे कहने में कोई संकोच नहीं है कि सिद्धारमैया सरकार आजादी के बाद से सबसे विफल सरकार है। अमित शाह ने दावा किया है कि उनकी पार्टी 130 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को मतदान किया जाएगा और 15 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगे। अगर 2013 में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव की बात करें तो 224 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस 122 सीटों पर जीती थी और सरकार बनाई थी। बीजेपी को 40 और जनता दल सेक्युलर को भी 40 सीटें मिली थीं। 13 सीटें अन्य तो बाकी 9 निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं।

टॅग्स :कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसराहुल गाँधीनरेंद्र मोदीअमित शाह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू