कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 28, 2018 05:58 IST2018-04-28T05:54:42+5:302018-04-28T05:58:30+5:30
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया पर निर्भर है। वह चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से भागकर बादामी विधानसभा क्षेत्र जा रहे हैं।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव लड़ने के लिए सुरक्षित सीट तलाश रहे हैं मुख्यमंत्री सिद्धरमैया
बेंगलुरू , 28 अप्रैल। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगामी विधानसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से किस्मत आजमाने का फैसला करने को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरैमया पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस जिस व्यक्ति पर निर्भर है, वह ‘‘ दूर भाग रहा है ’’ और एक सुरक्षित सीट तलाश कर रहा है।
उन्होंने कोप्पल जिले के गंगावती में एक जनसभा में कहा , ‘‘ कांग्रेस विधानसभा चुनाव में सिद्धरमैया पर निर्भर है। वह चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से भागकर बादामी विधानसभा क्षेत्र जा रहे हैं। हमारे उम्मीदवार बी श्रीरामुलू आपको हरा देंगे। ’’
शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ कांग्रेस को अपने कामकाज को लेकर सवालों का जवाब देना चाहिए।
बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के राज्य में दो सीटों से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सिद्धरमैया ने उत्तर कर्नाटक के बादामी सीट से 24 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल किया।
सिद्धरमैया कहते रहे हैं कि उनकी इच्छा मैसुरू में चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की है लेकिन स्थानीय पार्टी नेताओं का इसको लेकर उन पर दबाव है कि वे बादामी से चुनाव लड़ें क्योंकि इससे उत्तर कर्नाटक में कांग्रेस की संभावनाओं को बल मिलेगा।