कन्हैया कुमार ने कहा- कौन कहता है सरकार काम नहीं कर रही, धन्नासेठों के लोन माफ कर रही है और कितना काम करेगी बेचारी सरकार

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 12, 2020 14:02 IST2020-05-12T13:53:58+5:302020-05-12T14:02:26+5:30

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है।

kanhaiya kumar slams on narendra modi government over changes in labour laws | कन्हैया कुमार ने कहा- कौन कहता है सरकार काम नहीं कर रही, धन्नासेठों के लोन माफ कर रही है और कितना काम करेगी बेचारी सरकार

कन्हैया कुमार ने सरकार पर बोला हमला। (फाइल फोटो)

Highlightsभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर हमला बोला है।  उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कौन कहता है कि सरकार काम नहीं कर रही? धन्नासेठों के लोन माफ कर रही है।

नई दिल्लीः देश कोरोना वायरस का कहर बरपा हुआ है, जिसके चलते 17 मई तक लॉकडाउन किया गया। इस घातक वायरस से उपजे आर्थिक संकट को देखते हुए केंद्र और तमाम राज्यों ने कई कदम उठाए हैं ताकि कुछ भरपाई की जा सके। इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता कन्हैया कुमार ने सरकार पर हमला बोला है।  

उन्होंने मंगलवार (12 मई) को ट्वीट कर कहा, 'कौन कहता है कि सरकार काम नहीं कर रही? धन्नासेठों के लोन माफ कर रही है, अपनी जान पर खेलकर जनता की सेवा में लगे सरकारी कर्मचारियों के भत्ते काटकर उनका वेतन कम कर रही है, मजदूरों के हित के लिए बने श्रम कानून खत्म कर रही है। और कितना काम करेगी बेचारी सरकार? थकान भी तो होती है ना!'

इससे पहले उन्होंने प्रवासी मजदूरों को लेकर कहा था, 'प्रवासी मजदूरों को शहर में भी बाहरी कहा जाता है और गांव से पलायन कर जाने के कारण वो वहां के लिए भी परदेसी बन जाते हैं। अपने देश में ही प्रवासी बन गए इन मजदूरों का दर्द ये है कि लॉकडाउन ने शहर को इनके लिए रहने लायक नहीं छोड़ा और महामारी की आशंका इनको गाँव में घुसने नहीं दे रही।'

कन्हैया ने कहा था, 'कोरोना ने समाज के एक बड़े तबके को बुरी तरह से प्रभावित किया है। खासकर गरीबों-मजदूरों के लिए यह जीने-मरने का सवाल बन चुका है। अपने घर लौटने की जद्दोजहद में लगातार मजदूरों की जान जा रही है, सत्ता व समाज को इसे गंभीरता से लेना चाहिए वरना मानवता की हमारी सारी दलीलें खोखली साबित होगी।'

आपको बता दें, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। सोमवार सुबह आठ बजे से 24 घंटे के भीतर 3,604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। 

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार सुबह से कुल 87 मौतों में से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 36 लोगों की मौत हुई। इसके बाद गुजरात में 20, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई। पश्चिम बंगाल में पांच और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। देश में अब तक इस वायरस से कुल 2,293 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: kanhaiya kumar slams on narendra modi government over changes in labour laws

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे