कांग्रेस ने कमलनाथ को बनाया मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंपेन प्रमुख

By भारती द्विवेदी | Published: April 26, 2018 12:50 PM2018-04-26T12:50:23+5:302018-04-26T12:50:23+5:30

सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेन कमिटी के चैयरमैन बनाया गया है।

kamalnath become MP congress president and Jyotiraditya Scindia is new campaign chief | कांग्रेस ने कमलनाथ को बनाया मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंपेन प्रमुख

कांग्रेस ने कमलनाथ को बनाया मध्य प्रदेश इकाई का अध्यक्ष, ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंपेन प्रमुख

नई दिल्ली, 26 अप्रैल: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव को लेकर अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी  है। छिंदवाड़ा से सांसद कमलनाथ को मध्य प्रदेश का कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेन कमिटी के चैयरमैन बनाया गया है। पार्टी ने अजय सिंह की जगह सांसद कमलनाथ के हाथ में मध्य प्रदेश की कमान सौंपी है। कमलनाथ की गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में की जाती है।

हाल ही में इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कमलनाथ ने सीएम पद की दावेदारी पर बात की थी। उन्होंने कहा था कि वो खुद के सीएम की रेस में रहने से इंकार नहीं करते हैं। लेकिन वो इसके भूखे नहीं है। अगर पार्टी ंकी तरफ से ज्योतिरादित्य सिंधिया को के सीएम कैंडिडेट बनाया जाए तो मुझे इस पर वाकई आपत्त‍ि नहीं है। मैं पार्टी के इस फैसले का स्वागत करूंगा। पार्टी जिसका भी नाम लेगी मै उसको अपना समर्थन दूंगा।

पिछले पंद्रह सालों से मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ये तीसरा कार्यकाल है। कांग्रेस इस बार पूरे जोर-शोर से सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही है। कमलनाथ किसानों से लेकर कई मुद्दों पर शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।

कौन है कमलनाथ

18 नवंबर 1946 को कमल नाथ का जन्म उत्तर प्रदेश के औद्योगिक शहर कानपुर में हुआ था। देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई करने के बाद कमलनाथ ने कोलकाता के सेंट ज़ेवियर कॉलेज से उच्च शिक्षा हासिल की। साल 1980 में कमलनाथ ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। वो 34 साल की उम्र में वो छिंदवाड़ा से जीत कर पहली बार लोकसभा पहुंचे। साल 1985 में वो दोबारा चुनाव जीतकर आए। मतलब साल 1980 से लेकर अब तक वो लगातार छिंदवाड़ा से सीट से जीतते आ रहे हैं।

Web Title: kamalnath become MP congress president and Jyotiraditya Scindia is new campaign chief

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे