चेन्नई, 18 फरवरीः दक्षिण भारत के दो जाने-माने चेहरे रजनीकांत और कमल हासन ने रविवार को मुलाकात की है। कमल हासन दोपहर को रजनीकांत के घर लंच पर मिलने गए थे। कमल और रजनीकांत के इस मुलाकात को लोग राजनीति का दांव-पेंच भी बता रहे हैं। रजनीकांत और कमल हसन ने जब से तमिलनाडु की राजनीति में एंट्री की है, तभी से वहां सियासी हवाएं तेज हो गई हैं।
कमल हासन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इस मुलाकात के पीछे कोई भी राजनीतिक बात नहीं है। कमल हासन ने इसे बस एक कैजूअल मुलाकात बताया है। मुलाकात के बाद कमल ने कहा कि यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मैं अपने राजनीतिक दौरे के बारे में उन्हें सूचित करने के लिए सिर्फ आया था। उन्होंने मुझे अपनी शुभकामनाएं दी हैं।वहीं, रजनीकांत ने कहा, कमल हसन प्रसिद्धि पाने के लिए राजनीति नहीं आए हैं, वह सच में तमिलनाडु के जनता की सेवा करना चाहते थे। मेरी भगवान से यही कामना है कि कमल हसन ने जो भी सोचा है, उसमें उन्हें सफलता मिले। कमल हासन 21 फरवरी को अपनी नई पार्टी की घोषणा करने वाले हैं। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी पार्टी का ऐलान किया था। उन्होंने यह दावा भी किया है आनेवाली तमिलनाडु विधानसभा की सभी 234 सीटों पर उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। गौरतलब है कि तमिलनाडु में हमेशा से ही राजनीति में साउथ के फिल्मी सितारों का जलवा रहा है। इससे पहले एमजी रामचंद्रन और जयललिया इसके उदारहण हैं। कमल हासन से जब यह पूछा गया कि क्या कभी भविष्य में रजनीकांत के साथ हाथ मिलाएंगे, तो उन्होंने बहुत हंसते हुए इस बात का जवाबा दिया कि यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। गठबंधन की बात पर उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा। खैर ये तो सच में आने वाला समय ही तय करेगा कि इनकी पार्टियों के बीच गठजोड़ होगा या नहीं।