लाइव न्यूज़ :

जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से पूछे सवाल- 2005-08 के बीच प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा फाउंडेशन में ट्रांसफर क्यों किया गया?

By अनुराग आनंद | Updated: June 27, 2020 17:16 IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से सोनिया गांधी पर हमला करते हुए उनसे राजीव गांधी फाउंडेशन के बारे में सवाल पूछा है।

Open in App
ठळक मुद्देजेपी नड्डा ने राजीव गांधी फाउंडेशन पर पी. चिदंबरम के बयान को लेकर भी सवाल खड़ा किया है।जेपी नड्डा ने कहा कि देश यह जानना चाहता है कि कांग्रेस ने चीन से पैसा लेते समय देश के स्वभिमान के साथ समझौता कैसे किया है।पी. चिदंबरम ने भाजपा से सवाल पूछा कि क्या आरजीएफ द्वारा चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा?

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी से कई सवाल भी पूछे हैं। नड्डा ने कहा कि 2005-08 के बीच प्रधानमंत्री सहायता कोष से पैसा फाउंडेशन में ट्रांसफर क्यों किया गया। देश इस बात को जानना चाहता है।

इस दौरान नड्डा ने कहा कि देश के लोग यह जानना चाहते हैं कि देश के पैसा का क्या हुआ था। आपने देश के लोगों के साथ यह विश्वासघात किया था। 

नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय के वित्त मंत्री पी चिदंबरम अब कह रहे हैं कि फाउंडेशन पैसा चीन को लौटा देगा। मैं पूछता हूं कि देश के पूर्व वित्त मंत्री जो खुद बेल पर हों, उन्होंने माना कि देश के अहित में फाउंडेशन ने नियम की अवहेलना करते हुए फंड लिया।

इससे पहले जेपी नड्डा उठा चुके UPA कार्यकाल में राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर सवाल-

इससे पहले कांग्रेस पर हमला करते हुए जेपी नड्डा ने कहा था प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसा डोनेट किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर लिखा, 'संकट में लोगों की मदद करने के लिए बना PMNRF यूपीए के कार्यकाल में राजीव गांधी फाउंडेशन को पैसे दान कर रहा था।

PMNRF बोर्ड में कौन बैठा? सोनिया गांधी। राजीव गांधी फाउंडेशन की अध्यक्षता कौन करता है? सोनिया गांधी। यह पूरी तरह से निंदनीय है और नैतिकता की अवहेलना।' अपने ट्वीट के साथ जेपी नड्डा ने कुछ दस्तावेज भी शेयर किए हैं।

जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने दिया था जवाब-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के ‘राजीव गांधी फाउंडेशन (आरजीएफ) से जुड़े आरोपों को लेकर शनिवार को पलटवार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि क्या आरजीएफ द्वारा चीन को पैसा लौटा देने से लद्दाख में चीनी सेना का अतिक्रमण खत्म हो जाएगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल हो जाएगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा अर्धसत्य बोलने में माहिर हैं। मेरे सहयोगी रणदीप सुरजेवाला ने कल उनकी आधी सच्चाई उजागर की।’’

पूर्व गृह मंत्री ने सवाल किया, ‘‘आरजीएफ को 15 साल पहले मिले अनुदान का मोदी सरकार के तहत 2020 में चीन के भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से क्या लेनादेना है? मान लीजिए कि आरजीएफ 20 लाख रुपये लौटा देती है, तो क्या प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी देश को भरोसा दिलाएंगे कि चीन अपना अतिक्रमण खाली करेगा और पूर्व की यथास्थिति बहाल करेगा?’’ उन्होंने कहा, ‘‘नड्डा जी, वास्तविकता के धरातल पर आइए, अर्धसत्य वाले अतीत में मत रहिए। कृपया भारतीय क्षेत्र में चीनी घुसपैठ पर हमारे सवालों के जवाब दीजिए।’’

 

टॅग्स :जेपी नड्डासोनिया गाँधीकांग्रेसचीन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: लोकसभा में अमित शाह का तीखा वार! बोले– "दो बड़े बोलें तो बीच में मत बोलो...", विपक्ष रह गया सन्न!

भारतकांग्रेस की हार की वजह ईवीएम या मतदाता सूची नहीं, राहुल गांधी का नेतृत्व?, अमित शाह ने संसद में कहा-पूरी दुनिया में भारतीय लोकतंत्र की छवि धूमिल कर रहे, वीडियो

भारतबजरंग दल को बैन करो?, कांग्रेस विधायक हरिप्रसाद ने कहा- कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या और कई आपराधिक घटनाओं में शामिल

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा