जिग्नेश मेवानी की रैली- सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं दी है परमीशन
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: January 9, 2018 13:10 IST2018-01-09T12:42:15+5:302018-01-09T13:10:02+5:30
जिग्नेश मेवानी की युवा हुंकार रैली में में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और शहला राशिद भी शामिल हो सकते हैं।

जिग्नेश मेवानी की रैली- सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, दिल्ली पुलिस ने कहा- नहीं दी है परमीशन
गुजरात के निर्दलीय विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवानी के नेतृत्व में दिल्ली के संसद मार्ग थाने पर होने वाली "युवा हुंकार रैली" के मद्देनजर भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (नौ जनवरी) को भी साफ किया कि इस सभा के लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी है। दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर बयान जारी करके कहा, "किसी को इजाजत नहीं दी गयी है क्योंकि एनजीटी ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है। हमने आयोजकों से रामलीला मैदान में विरोध प्रदर्शन करने का सुझाव दिया था। " रैली के मद्देनजर संसद मार्ग थाने इलाके में दिल्ली पुलिस ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त कर रखा है।

जिग्नेश मेवानी के करीबी ने सोमवार (आठ जनवरी) को लोकमत न्यूज को बताया था कि रैली बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से तय समय दोपहर 12 बजे शुरू होगी। कार्यक्रम के मुताबिक यह रैली पार्लियामेंट स्ट्रीट से शुरू होकर प्रधानमंत्री कार्यालय पर खत्म होगी। इस दौरान करीब पांच लोगों की एक टीम पुलिस की अनुमति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर कई मुद्दों पर बातचीत भी करने का प्रयास करेगी। सोमवार को ही जिग्नेश ने एक ट्वीट कर साफ कर दिया कि रैली तय समय पर ही होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, मित्रों कुछ लोग सरकार को अपना ज़मीर बेच रहे है, अफवाह को कुछ कह के खबर बेच रहे हैं।
Delhi: Heavy security deployed ahead of Jignesh Mevani's 'Yuva Hunkar Rally' to be held at Parliament Street. Delhi Police has denied permission to hold the event. pic.twitter.com/7Q8CO9tqVg
— ANI (@ANI) January 9, 2018