झारखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने विधानसभा चुनाव हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गिलुवा ने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है।
हालांकि, यह देखने वाली बात होगी कि अमित शाह उनका इस्तीफा स्वीकार करते हैं या नहीं करते हैं। आपको बता दें कि गिलुवा अपने विधानसभा सीट को भी नहीं ेबचा पाए थे। भाजपा को पूरे राज्य में महज 25 सीट मिली।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बातद पार्टी नेताओं की मानें तो जल्द ही समीक्षा को लेकर बैठक होगी। कहां कमी रही इस पर मंथन होगा ताकि आगे उन गलतियों को सुधारा जा सके। कहा, हम चुनाव जरूर हारे हैं लेकिन हमने मैदान नहीं छोड़ा है।