JDS विधायक की बीजेपी से करीबी के कयासों से चिंतित नहीं: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

By भाषा | Updated: March 2, 2020 05:57 IST2020-03-02T05:57:44+5:302020-03-02T05:57:44+5:30

जद(एस) नेतृत्व जीटी देवेगौड़ा को हाल की गतिविधियों के लिए नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है और इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है।

JDS MLA not worried about speculations close to BJP: former PM HD Deve Gowda | JDS विधायक की बीजेपी से करीबी के कयासों से चिंतित नहीं: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

JDS विधायक की बीजेपी से करीबी के कयासों से चिंतित नहीं: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा

Highlightsकर्नाटक के हासन में पत्रकारों से बातचीत में जद (एस) प्रमुख ने कहा, ‘‘ मैं ऐसी चीजों से डरता नहीं हूं। । जद(एस) के कर्नाटक प्रमुख एचके कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा था कि वह जीटी देवेगौड़ा को चेतावनी देंगे।

जद(एस) सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ विधायक के जल्द ही भाजपा में शामिल होने के कयासों के बीच रविवार को कहा कि वह इससे चिंतित नहीं हैं और इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई जाता है या आता है, उससे मैं परेशान नहीं होता, अगर कोई जाता है... तो उससे कुछ नहीं होगा।’’

पत्रकारों के सवालों पर देवेगौड़ा ने कहा कि पहले भी जीटी देवेगौड़ा भाजपा में जाकर वापस आए थे। वह यहां पर मंत्री तक थे। अब वह दोबारा वहां (भाजपा में) जा सकते हैं। मैं क्यों इसकी चिंता करूं? जद (एस) के वरिष्ठ विधायक जीटी देवेगौड़ा कुछ समय से पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं और हाल में उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय सचिव से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके पाला बदलने के कयास लगने लगे।

कर्नाटक के हासन में पत्रकारों से बातचीत में जद (एस) प्रमुख ने कहा, ‘‘ मैं ऐसी चीजों से डरता नहीं हूं। मुझमें इस पार्टी को बनाने का साहस है। मैं 87 साल का हूं लेकिन इससे मेरा जोश कम नहीं हुआ है।’’ सूत्रों के मुताबिक जद(एस) नेतृत्व जीटी देवेगौड़ा को हाल की गतिविधियों के लिए नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है और इसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा सकता है। जद(एस) के कर्नाटक प्रमुख एचके कुमारस्वामी ने शनिवार को कहा था कि वह जीटी देवेगौड़ा को चेतावनी देंगे।

इस बीच, एक सवाल का जवाब देते हुए भाजपा नेता और उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वतनारायण ने जीटी देवेगौड़ा का नाम लिए बिना कहा कि अगर कोई पार्टी की विचारधारा में विश्वास कर शामिल होना चाहता है तो हम उसका खुशी से स्वागत करेंगे। उन्होंने कहा कि सही समय आने पर पार्टी फैसला लेगी। 

 

Web Title: JDS MLA not worried about speculations close to BJP: former PM HD Deve Gowda

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे