राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का बसपा-सपा के साथ गठबंधन करने का ऐलान आथिकारिक तौर पर कर दिया है। जयंत चौधरी ने यह ऐलान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
जयंत ने इस बात का भी ऐलान किया है कि राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बाकी सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन देगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि यह यूपी का सबसे बड़ा गठबंधन है।
सपा के कार्यालय पहुंचने के बाद जयंत ने मुलायम सिंह यादव से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। जयंत ने यह भी कहा कि हमारी पार्टी का हर कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में बीजेपी को जमीन पर लाने के लिए कमर कर चुका है। बसपा-सपा के साथ आने के बाद हमने भी तय किया है कि बीजेपी को समाप्त करने के लिए हमारा साथ आना जरूरी है।