श्रीनगर, 29 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह अब कविंदर गुप्ता नए डिप्टी सीएम होंगे। कैबीनेट बैठक और कैबीनेट में फेरबदल के ऐन पहले निर्मल सिंह ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर कैबीनेट में सोमवार को बड़ा फेरबदल होने की होने की संभावना है। निर्मल सिंह की जगह अब कविंदर गुप्ता राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। फिलहाल कविंदर विधानसभा में स्पीकर हैं।
बता दें कि दिग्गज नेता निर्मल कुमार सिंह एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने बिल्लावर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ जीत दर्ज की थी। 2014 में हुए चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मनोहर लाल शर्मा को 17975 वोटों भारी अंतर से शिकस्त दी थी।
वहीं मंत्री पद के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सुखनंदन चौधरी, शक्ति परिहार, राजेश जसरोता सहित रविंदर रैना के नामों पर चर्चा चल रही है।