जम्मू-कश्मीर: उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का इस्तीफा, कविंदर गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: April 29, 2018 23:00 IST2018-04-29T22:36:51+5:302018-04-29T23:00:47+5:30

जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म कर दिया है।

Jammu And Kashmir Deputy Chief Minister Nirmal Singh resigns, Kavinder Gupta | जम्मू-कश्मीर: उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का इस्तीफा, कविंदर गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम

जम्मू-कश्मीर: उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह का इस्तीफा, कविंदर गुप्ता होंगे नए डिप्टी सीएम

श्रीनगर, 29 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने अपने पद अचानक इस्तीफा देकर राजनीतिक गलियारों का माहौल गर्म कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी जगह अब कविंदर गुप्ता नए डिप्टी सीएम होंगे। कैबीनेट बैठक और कैबीनेट में फेरबदल के ऐन पहले निर्मल सिंह ने उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर कैबीनेट में सोमवार को बड़ा फेरबदल होने की होने की संभावना है। निर्मल सिंह की जगह अब कविंदर गुप्ता राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। फिलहाल कविंदर विधानसभा में स्पीकर हैं।   

बता दें कि दिग्गज नेता निर्मल कुमार सिंह एक मंझे हुए राजनीतिज्ञ हैं। उन्होंने  बिल्लावर सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ जीत दर्ज की थी। 2014 में हुए चुनावों के दौरान उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. मनोहर लाल शर्मा को 17975 वोटों भारी अंतर से शिकस्त दी थी। 






बता दें मौजूदा हालात में जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को राज्यपाल द्वारा दोपहर में राजभवन के बजाए कन्वेंशन सेंटर में शपथ दिलाई जाने की खबर है।

वहीं मंत्री पद के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा, सुखनंदन चौधरी, शक्ति परिहार, राजेश जसरोता सहित रविंदर रैना के नामों पर चर्चा चल रही है।

Web Title: Jammu And Kashmir Deputy Chief Minister Nirmal Singh resigns, Kavinder Gupta

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे