जम्मू एवं कश्मीर के हज एवं औकाफ मंत्री सैयद फारूक अंद्राबी ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को इस्तीफा भेज दिया गया है और उन्होंने इसे राज्यपाल एन.एन. वोहरा को स्वीकृति के लिए अग्रसारित कर दिया है।सूत्रों ने कहा कि अंद्राबी ने इस्तीफा महबूबा मुफ्ती के भाई सैयद तस्दुक मुफ्ती को कैबिनेट में शामिल करने के लिए दिया है। अंद्राबी दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के दोरू विधानसभा सीट से प्रतिनिधि हैं।साल 2014 के चुनावों में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार अंद्राबी ने कांग्रेस के प्रदेश इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर को हराया था। सरकार तस्दुक मुफ्ती का नाम द्विसदनीय विधानसभा के ऊपरी सदन के लिए आगे बढ़ा चुकी है।
महबूबा मुफ्ती के भाई को कैबिनेट में शामिल करने के लिए हज मंत्री सैयद अंद्राबी ने दिया इस्तीफा
By IANS | Updated: December 21, 2017 22:52 IST
Open in App