लाइव न्यूज़ :

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने विस अध्यक्ष को भेजा इस्तीफा, जानिए क्या है मामला

By बलवंत तक्षक | Updated: January 12, 2021 12:32 IST

कृषि कानूनों को लेकर किसान और सरकार के बीच गतिरोध जारी है,  दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 48वां दिन है.

Open in App
ठळक मुद्देकड़ाके की ठंड के कारण साठ से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं.केंद्र सरकार किसान संगठनों से आठ दौर की वार्ता कर चुकी है, लेकिन अभी तक इन कानूनों को वापिस नहीं लिया गया है.विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके चौटाला ने कहा कि सरकार ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा कर दी हैं.

चंडीगढ़ः इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद क्षेत्र के विधायक अभय सिंह चौटाला ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को ई-मेल के जरिए अपना इस्तीफा भेज दिया है.

उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने हमेशा किसानों के लिए संघर्ष किया था, आज फिर से वही परिस्थितियां देश-प्रदेश के सामने आ खड़ी हुई हैं. संकट की इस घड़ी में उनका दायित्व बनता है कि वे किसानों के भविष्य और अस्तित्व पर आए खतरे को टालने की हरसंभव कोशिश करें.

कड़ाके की ठंड के कारण साठ से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं

चौटाला ने लिखा कि केंद्र की सरकार ने असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक तरीके से तीन काले कृषि कानून किसानों पर थोंप दिए हैं, जिसका देशभर में विरोध हो रहा है. इन कृषि कानूनों के विरोध में 48 दिन से आंदोलन चल रहा है और कड़ाके की ठंड के कारण साठ से ज्यादा किसान अपनी शहादत दे चुके हैं.

केंद्र सरकार किसान संगठनों से आठ दौर की वार्ता कर चुकी है, लेकिन अभी तक इन कानूनों को वापिस नहीं लिया गया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके चौटाला ने कहा कि सरकार ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा कर दी हैं, उन्हें देखते हुए नहीं लगता कि विधानसभा के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में वे कोई ऐसी भूमिका निभा सकते हैं, जिससे किसानों के हितों की रक्षा की जा सके.

विधायकों से इस्तीफे मांगेंगेः किसान संगठन दिल्ली बॉर्डर पर किसान संगठनों ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि उनके प्रतिनिधि हर उस नेता से तुरंत इस्तीफा देने का आग्रह करने उनके पास जाएंगे, जो इस्तीफा देने की बात करते रहे हैं. इससे यह साफ हो जाएगा कि ऐसे विधायक किसानों के साथ हैं या फिर ढकोसला कर रहे हैं.

किसानों आंदोलन पर पवार ने की वाम नेताओं से चर्चा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी. राजा से मुलाकात की और किसानों के मौजूदा आंदोलन पर चर्चा की. भाकपा के महासचिव राजा ने कहा,''हमने उच्चतम न्यायालय के आदेश पर अनौपचारिक चर्चा की. लेकिन क्या करना है, इस पर फैसला किसानों को लेना है. उन्हें इस पर जवाब देना है.

हम कानूनों को निरस्त करने की उनकी मांग के साथ खड़े हैं.'' पवार के आवास पर यह मुलाकात ऐसे दिन हुई है, जब उच्चतम न्यायालय की पीठ ने सुनवाई के दौरान अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए यहां तक संकेत दिया कि अगर सरकार इन कानूनों का अमल स्थगित नहीं करती है तो वह उन पर रोक लगा सकती है. राजा ने कहा, ''हमें पता है कि उन्होंने एक बयान जारी किया है. हम टिप्पणी के पहले उनकी समग्र प्रतिक्रिया का इंतजार करेंगे.''

टॅग्स :हरियाणाइंडियन नेशनल लोक दलअभय सिंह चौटालाकिसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा