लाइव न्यूज़ :

लद्दाख में शहादत पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पूछा, 'जवानों को निहत्थे क्यों भेजा गया, कौन जिम्मेदार है'

By भाषा | Updated: June 18, 2020 13:05 IST

राहुल गांधी पिछले कई दिनों से भारत-चीन सीमा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं और सरकार पर हमला भी बोला है। इसी कड़ी में उन्होंने एक बार फिर पूछा है कि आखिर सैनिकों को निहत्थे क्यों भेजा गया था।

Open in App
ठळक मुद्देसैनिकों की शहादत पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार से सवाल- सैनिकों को निहत्थे क्यों भेजा गयाराहुल गांधी ने बुधवार को भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा था कि उन्होंने अपने ट्वीट में चीन का जिक्र क्यों नहीं किया

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर लद्दाख की गलवान घाटी में हुई घटना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। भारत के 20 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी ने सवाल किया 'आखिर सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया'। साथ ही राहुल ने सवाल किया कि 'चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की?' राहुल ने पूछा कि इसके लिए आखिर कौन जिम्मेदार है।

उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?’

इससे पहले गांधी ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?’

राहुल गांधी पिछले कई दिनों से लगातार चीन के मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस नेता ने बुधवार को भी इस मामले पर सवाल किया था, ‘प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है।’ 

उन्होंने कहा था, ‘हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’ राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस ट्वीट को लेकर भी निशाना साधा था जिसमें उन्होंने इस घटना पर दुख जताया था। राहुल ने पूछा कि राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में चीन का जिक्र क्यों नहीं किया और सरकार को कुछ भी कहने में दो दिन क्यों लग गए। 

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए हैं। इसके बाद से दोनों देशों की सीमा पर तनाव है। 

टॅग्स :राहुल गांधीचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्व‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ सम्मान से नवाजा?, पीएम मोदी को अब तक दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान, देखिए लिस्ट

भारतNational Herald money laundering case: सोनिया और राहुल गांधी को राहत, अदालत ने संज्ञान लेने से किया इनकार

भारतलद्दाख मोर्चे पर अब भारतीय सैनिकों का मुकाबला चीनी रोबोट सिपाहियों से, एलएसी पर तैनात रोबोट सिपाही

भारतVIDEO: राहुल गांधी ने GOAT इंडिया टूर के दौरान उप्पल स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से की मुलाकात

भारतमहाराष्ट्र निकाय चुनावः थोड़ा थका-थका सा दिख रहा है विपक्ष

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा