लाइव न्यूज़ :

पुडुचेरी में उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री नारायण सामी को कहा, '22 फरवरी को करना होगा बहुमत साबित'

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 19, 2021 10:17 IST

सत्ताधारी दल के एक विधायक के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद प्रदेश सरकार के अल्पमत में आने की बात कही जा रही है. बीते एक महीने में वह विधानसभा से इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हैं.

Open in App
ठळक मुद्देतेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या के मुताबिक साधारण बहुमत के लिए 15 सदस्यों का साथ चाहिए.

पुडुचेरीपुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कार्यभार संभालने के कुछ घंटे के अंदर ही केंद्र शासित प्रदेश में कांग्रेस सरकार को 22 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वह संविधान के मुताबिक कार्य करेंगी.

सत्ताधारी दल के एक विधायक के इस्तीफा देने के कुछ दिन बाद प्रदेश सरकार के अल्पमत में आने की बात कही जा रही है. बीते एक महीने में वह विधानसभा से इस्तीफा देने वाले चौथे विधायक हैं. इन इस्तीफों के बाद 33 सदस्यीय विधानसभा में प्रभावी सदस्य संख्या 28 हो गई है जबकि कांग्रेस-द्रमुक गठबंधन के 14 विधायक हैं.

राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद पुडुचेरी का अतिरिक्त भार सौंपा गया है-

तेलंगाना की राज्यपाल सौंदरराजन को किरण बेदी को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. विपक्ष के भी प्रदेश में 14 विधायक हैं और उसका दावा है कि सरकार सदन में बहुमत खो चुकी है और उसने सरकार को सदन में बहुमत साबित करने का निर्देश देने के लिए उपराज्यपाल से अनुरोध किया था जिसके बाद उन्होंने विश्वास मत के लिए मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी की सरकार को निर्देश दिए. नारायणसामी ने इससे पहले दिन में सौंदरराजन के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और बाद में उनसे मुलाकात भी की थी.

कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और एक सदस्य को अयोग्य करार दिया गया-

इस तरह है दलों की दलगत स्थिति विधानसभा में मौजूदा दलगत स्थिति को देखें तो कांग्रेस (10, विधानसभा अध्यक्ष समेत), द्रमुक तीन, ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस-7, अन्नाद्रमुक-4, भाजपा तीन (सभी मतदान के अधिकार के साथ नामित) और एक निर्दलीय सदस्य है. कांग्रेस को निर्दलीय सदस्य का समर्थन हासिल है. कांग्रेस के चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं और एक सदस्य को अयोग्य करार दिया गया है. विधानसभा की मौजूदा सदस्य संख्या के मुताबिक साधारण बहुमत के लिए 15 सदस्यों का साथ चाहिए.

टॅग्स :पुडुचेरीकिरण बेदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा