लाइव न्यूज़ :

मध्य प्रदेश में हिंदू महासभा ने मनाई नाथूराम गोडसे की जयंती, कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग

By प्रिया कुमारी | Updated: May 20, 2020 14:19 IST

मध्य प्रदेश में मंगलवार को हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे की जयंती मनाई, जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी और शिवराज सिंह चौहान सरकार को घेरा। पूर्व सीएम कमलनाथ ने निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Open in App
ठळक मुद्देमध्य प्रदेश के ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 111वीं जयंती मनाई गई। नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस आयोजन को केवल इसलिए होने दिया गया क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार है।

हिंदू महासभा ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की 111 वीं जयंती मनाई। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच बहस शुरू हो गई है। नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने की निंदा करते हुए कांग्रेस ने कहा कि इस आयोजन को केवल इसलिए होने दिया गया क्योंकि राज्य में भाजपा की सरकार थी।

लॉकडाउन के कारण किसी भी काम को करने की मनाही होने के बावजूद नाथूराम गोडसे की जयंती मनाने के लिए हिंदू महासभा के स्थानीय कार्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया। महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. जयवीर भारद्वाज ने कहा कि पार्टी के लगभग 3,000 कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उसी कारण से अपने घरों में दीपक जलाया गया।

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा ने कहा, 'ऐसे आयोजकों को इस बात से बल मिलता है कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है।' 

वहीं, नाराजगी जताते हुए कमलनाथ ने ट्वीट कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि शिवराज सरकार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की जयंती मनाना , आयोजन करना , उसकी तस्वीर पर दीये जलाना , बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। राज्य में जगह-जगह तालाबंदी है, जो किसी भी कार्य को रोकती है, लेकिन गोडसे के जन्मदिन पर संगठन शिवराज सिंह चौहान सरकार की विफलता का सुझाव देता है।' 

उन्होंने लिखा , 'हमारी सरकार में हमने ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की थी और करने वालों को चेताया था कि हमारी सरकार में प्रदेश में बापू के हत्यारे का महिमामंडन कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। शिवराज सरकार स्पष्ट करे कि वो बापू की सोच के साथ है या गोडसे की विचारधारा के साथ? हम माँग करते है कि इसके दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो , लॉकडाउन में इस तरह का आयोजन कैसे हुआ , इसकी भी जाँच हो। कांग्रेस इस तरह के कृत्यों पर चुप नहीं बैठेगी और इसका हर मंच पर पुरज़ोर विरोध करेगी।'

टॅग्स :नाथूराम गोडसेकमलनाथशिवराज सिंह चौहानशिवराज सरकारकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा