केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को हराकर पाला विधानसभा का उपचुनाव जीता, LDF ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 27, 2019 13:41 IST2019-09-27T13:39:33+5:302019-09-27T13:41:20+5:30
कांग्रेस नीत यूडीएफ ने पाला उप चुनाव के लिए, केरल कांग्रेस(एम) के जोस के. मणि गुट के नेता जोस टॉम पुलिकुनेल को उम्मीदवार बनाया था। यहां 23 सितम्बर को उप चुनाव हुआ था।

केरल कांग्रेस (एम) के सुप्रीमो एवं पूर्व वित्त मंत्री के. एम मणि ने करीब पांच दशक तक पाला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था।
सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ पाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में विजयी रहा है। इससे पहले इस सीट पर कांग्रेस नीत विपक्षी यूडीएफ के उम्मीदवार का कब्जा था।
एलडीएफ उम्मीदवार मणि सी कप्पेन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलिक्कुनेल को कड़े मुकाबले में हरा दिया। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता कप्पेन ने केरल कांग्रेस (एम) के नेता पुलिक्कुनेल को 2,943 मतों से हरा दिया। पाला सीट यूडीएफ का गढ़ रही है।
Left Democratic Front's Mani C Kappan wins Pala legislative assembly constituency by-elections by over 2000 votes. pic.twitter.com/vQ4kjEcX5P
— ANI (@ANI) September 27, 2019
पूर्व वित्त मंत्री एवं केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के अप्रैल में निधन के चलते यहां उपचुनाव की जरूरत पड़ी। मणि ने पांच दशक तक इस सीट का प्रतिनिधित्व किया। लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद यह जीत एलडीएफ के लिए एक बड़ी राहत है।
केरल में सत्तारूढ़ एलडीएफ ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को हराकर पाला विधानसभा का उपचुनाव जीता लिया है। कांग्रेस नीत यूडीएफ ने पाला उप चुनाव के लिए, केरल कांग्रेस(एम) के जोस के. मणि गुट के नेता जोस टॉम पुलिकुनेल को उम्मीदवार बनाया था। यहां 23 सितम्बर को उप चुनाव हुआ था। केरल की पाला विधानसभा सीट पर LDF ने 2943 वोटों से जीत दर्ज की।
केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेनिथला ने मीनाचिल ग्राम पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पुलिकुनेल को पाला उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया था। इससे पहले जोस के. मणि धड़े ने पुलिकुनेल को पार्टी की ओर से उम्मीदवार घोषित किया था।
केरल कांग्रेस (एम) के सुप्रीमो एवं पूर्व वित्त मंत्री के. एम मणि ने करीब पांच दशक तक पाला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था। इस साल नौ अप्रैल को उनका निधन हो गया था, जिसकी वजह से यहां उप चुनाव कराया जा रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मणि सी. कप्पन सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के उम्मीदवार हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही अपना नामांकन दाखिल किया था।