जैसा कि आपकी (पीएम) इच्छा है, मैं जनता की सेवा करूं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैंः चिदंबरम 

By भाषा | Published: September 24, 2019 08:52 PM2019-09-24T20:52:31+5:302019-09-24T20:52:31+5:30

चिदंबरम ने कहा, ‘‘ प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ। यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया।’’ उन्होंने तमिल में लिखे प्रधानमंत्री के पत्र के मजमून का उल्लेख किया और तंज भरे लहजे में कहा, ‘‘जैसा कि आपकी इच्छा है, मैं जनता की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं।

I serve the public as you (PM) wish, unfortunate that your investigating agencies are preventing me from doing so: Chidambaram | जैसा कि आपकी (पीएम) इच्छा है, मैं जनता की सेवा करूं, दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैंः चिदंबरम 

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

Highlights‘उत्पीड़न’ बंद होने के बाद प्रधानमंत्री की इच्छानुसार जनसेवा जारी रखूंगा : चिदंबरम।चिदंबरम ने कहा, ‘‘वर्तमान में मुझे परेशान किया जा रहा है। यह उत्पीड़न खत्म होने के बाद मैं अपने लोगों के बीच वापस लौटूंगा।

आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए शुभकामना संदेश का उल्लेख करते हुए मंगलवार को कटाक्ष किया।

कहा कि जांच एजेंसियों की ओर से ‘उत्पीड़न’ बंद किये जाने के बाद वह मोदी की इच्छा अनुसार जनता की सेवा जारी रखेंगे। चिदंबरम की तरफ से उनके परिवार ने प्रधानमंत्री के शुभकामना संदेश वाले पत्र को पूर्व वित्त मंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर करने के साथ टिप्पणी पोस्ट की। गत 16 सितंबर को चिदंबरम का जन्म दिन था।

इसमें चिदंबरम ने कहा, ‘‘ प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे जन्मदिन पर आपकी तरफ से शुभकामनाएं पाकर सुखद आश्चर्य हुआ। यह पत्र मेरे गांव के पते पर भेजा गया था और फिर वहां से मेरे पास आया।’’ उन्होंने तमिल में लिखे प्रधानमंत्री के पत्र के मजमून का उल्लेख किया और तंज भरे लहजे में कहा, ‘‘जैसा कि आपकी इच्छा है, मैं जनता की सेवा करना जारी रखना चाहता हूं।

दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं।’’ चिदंबरम ने कहा, ‘‘वर्तमान में मुझे परेशान किया जा रहा है। यह उत्पीड़न खत्म होने के बाद मैं अपने लोगों के बीच वापस लौटूंगा। आप और मैं लोगों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में पी चिदंबरम को पिछले दिनों अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इन दिनों वह तिहाड़ में बंद हैं। 

Web Title: I serve the public as you (PM) wish, unfortunate that your investigating agencies are preventing me from doing so: Chidambaram

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे