होराती ने कहा- कुमारस्वामी और देवगौड़ा ने कहा है कि वह भाजपा सरकार को नहीं गिरने देंगे, कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2019 15:33 IST2019-11-20T15:33:22+5:302019-11-20T15:33:22+5:30

जद (एस) के वरिष्ठ नेता बसवराज होराती ने कहा, ‘‘उनके बयान के आधार पर मैंने कहा है कि अगर भाजपा के पास संख्या बल की कमी होती है तो पूरी संभावना है कि जद (एस) उनके शेष साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान समर्थन दे सकता है, मैं अब भी इस पर कायम हूं।’’

Horati said- Kumaraswamy and Dev Gowda have said that they will not let the BJP government fall | होराती ने कहा- कुमारस्वामी और देवगौड़ा ने कहा है कि वह भाजपा सरकार को नहीं गिरने देंगे, कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता

‘‘कोई भी सरकार सत्ता में रहे, विधायकों का मानना है कि उनका विधायक का पद शेष साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल तक रहे।’’

Highlightsसंख्या कम पड़ने पर जद (एस) कर सकता है भाजपा का समर्थन : जद (एस) के वरिष्ठ नेता बसवराज होराती।तीन राजनीतिक दलों -- भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) का कोई भी विधायक सरकार गिराने के लिए तैयार नहीं है और कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता।

जद (एस) के वरिष्ठ नेता बसवराज होराती ने दोहराया कि पांच दिसम्बर के उपचुनाव परिणामों के बाद अगर बी. एस. येदियुरप्पा नीत भाजपा सरकार को विधायकों की संख्या कम पड़ती है तो ‘‘पूरी संभावना’’ है कि उनकी पार्टी येदियुरप्पा सरकार का समर्थन करेगी।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वाले विधान परिषद् सदस्य होराती का मानना है कि किसी भी दल के विधायक मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते। होराती ने कहा, ‘‘कुमारस्वामी और देवगौड़ा ने कहा है कि वे सरकार को नहीं गिरने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके बयान के आधार पर मैंने कहा है कि अगर भाजपा के पास संख्या बल की कमी होती है तो पूरी संभावना है कि जद (एस) उनके शेष साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल के दौरान समर्थन दे सकता है, मैं अब भी इस पर कायम हूं।’’ उन्होंने कहा कि तीन राजनीतिक दलों -- भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) का कोई भी विधायक सरकार गिराने के लिए तैयार नहीं है और कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी सरकार सत्ता में रहे, विधायकों का मानना है कि उनका विधायक का पद शेष साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल तक रहे।’’ इसे भाजपा के प्रति जद (एस) का रुख नरम होने के तौर पर देखा जा रहा है। जद (एस) के संरक्षक एच डी देवगौड़ा ने कहा था कि वह कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव नहीं चाहते और चाहते हैं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे क्योंकि इससे उन्हें पार्टी को मजबूत करने का समय मिल जाएगा। उनके बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी हाल में कहा था कि जद (एस) सरकार को नहीं गिराना चाहेगा।

Web Title: Horati said- Kumaraswamy and Dev Gowda have said that they will not let the BJP government fall

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे