हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 एग्जिट पोल के सारे रुझान थे बीजेपी के पक्ष में, जानें आंकड़े

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 14, 2017 06:50 PM2017-12-14T18:50:01+5:302017-12-18T08:00:45+5:30

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के एग्जिट पोल आ चुके हैं। जानें सभी 68 सीटों के रुझान

Himachal Pradesh Assembly Elections 2017 All the trends of exit polls in favor of BJP, know statistics | हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 एग्जिट पोल के सारे रुझान थे बीजेपी के पक्ष में, जानें आंकड़े

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 एग्जिट पोल के सारे रुझान थे बीजेपी के पक्ष में, जानें आंकड़े

Highlightsहिमाचल प्रदेश विधानसभा में कुल 68 सीटें हैं18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश विधासभा सीटें के नतीजे आएंगेअधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत मिलने के आसार

हिमाचल प्रदेश विधासभा चुनाव 2017 के नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे लेकिन तमाम चैनल और एजेंसियों ने गुरुवार को एग्जिट पोल जारी किए हैं। अधिकांश एग्जिट पोल में बीजेपी को एकतरफा जीत मिलने का अनुमान हैं वहीं कांग्रेस की झोली खाली है। हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें हैं जिनके वोट शेयर में भी बीजेपी ने बाजी मारी है।

इंडिया टुडे एक्‍सिस माई इंडिया के एक्‍जिट पोल में बीजेपी को 47 से 55 सीट मिलने का अनुमान है जबकि कांग्रेस को 13 से 20 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्‍लिक सी वोटर के एक्‍जिट पोल में बीजेपी को 41 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबकि कांग्रेस को 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है।

टाइम्‍स नाव-वीएमआर के एक्‍जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को इस बार के चुनाव में 51 सीट हासिल हो सकती हैं। जबकि कांग्रेस पार्टी को 16 सीटें ही हासिल हो सकेंगी। न्‍यूज 24-चाणक्‍य के एक्‍जिट पोल में बीजेपी को 55 (+,-7) सीटों पर जीत हासिल हो सकती है जबिक कांग्रेस को 13 (+,-7) सीट हासिल हो सकती है।

सी-वोटर

बीजेपी-41
कांग्रेस-25
अन्य-2

इंडिया टुडे-एक्सिस

बीजेपी- 51
कांग्रेस-16
अन्य-01

न्यूज 24- टुडे चाणक्य

बीजेपी- 55
कांग्रेस- 13
अन्य- 0

एबीपी न्यूज एग्जिट पोल

बीजेपी- 38 (45% वोट शेयर)
कांग्रेस- 29 (42% वोट शेयर)
अन्य 1- (13% वोट शेयर)

2012 विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 26 सीटें मिली थी। कांग्रेस ने 36 सीट के साथ पूर्ण बहुमत हासिल किया और सरकार बनाई। बीजेपी को इस बार करीब 15 सीटें अधिक मिलने का अनुमान है वहीं पिछले चुनाव के मुकाबले कांग्रेस को 11 सीटें कम मिलने का अनुमान है। 

Web Title: Himachal Pradesh Assembly Elections 2017 All the trends of exit polls in favor of BJP, know statistics

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे