लाइव न्यूज़ :

Haryana Bypoll: भाजपा, कांग्रेस, इनेलो में टक्कर, ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त चुनावी मैदान में, 2019 में हार गए थे

By भाषा | Updated: October 16, 2020 19:59 IST

बरोदा विधानसभा सीटः भाजपा उम्मीदवार एवं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल व इनेलो के जोगिंदर सिंह मलिक ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के अप्रैल में निधन के बाद बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।दत्त ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह हार गए थे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है। मतदान तीन नवंबर को होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी।

चंडीगढ़ः हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर आगमी तीन नवंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार एवं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त, कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज नरवाल व इनेलो के जोगिंदर सिंह मलिक ने शुक्रवार को नामांकन पत्र भरा।

भाजपा ने जहां बृहस्पतिवार की रात दत्त को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की तो वहीं कांग्रेस और इनेलो ने आज नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने से कुछ घंटे पहले अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा के अप्रैल में निधन के बाद बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव आवश्यक हो गया था।

दत्त ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से अपनी किस्मत आजमाई थी, लेकिन वह हार गए थे। नामांकन पत्रों की छंटनी 17 अक्टूबर को होगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है। मतदान तीन नवंबर को होगा और 10 नवंबर को मतगणना होगी।

उम्मीदवारों ने सोनीपत जिले के गोहाना में चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कपूर सिंह नरवाल कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं जिससे मुकाबला रोचक हो गया है।

नामांकन भरने के बाद दत्त ने कहा कि बरोदा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने राज्य में हुए विकास कार्य के आधार पर अपना वोट देने का मन बना लिया है। दत्त की उम्मीदवारी को राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा की गठबंधन सहयोगी जजपा का समर्थन प्राप्त है। ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि वह बरोदा विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी उम्मीदवारी के लिए पार्टी नेतृत्व का धन्यवाद व्यक्त किया।

हरियाणा की बरोदा विस सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा ने योगेश्वर दत्त को उम्मीदवार बनाया

हरियाणा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बरोदा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार को पार्टी नेता एवं ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त को अपना उम्मीदवार नामित किया। पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पहलवान से नेता बने दत्त सोनीपत की बरोदा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी होंगे।

इस सीट पर नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन शुक्रवार है। उल्लेखनीय है कि इस सीट पर वर्ष 2019 में निर्वाचित कांग्रेस विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का इस साल अप्रैल में निधन होने की वजह से उपचुनाव कराया जा रहा है। वर्ष 2019 के चुनाव में इसी सीट से दत्त को हुड्डा से हार मिली थी। इस सीट से कांग्रेस ने अब तक अपने प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं किया है। उल्लेखनीय है इस सीट पर भाजपा को आज तक जीत नहीं मिली है

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019हरियाणाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)योगेश्वर दत्तकांग्रेसभूपेंद्र सिंहमनोहर लाल खट्टर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा