लाइव न्यूज़ :

हरियाणा विधानसभाः 26 अगस्त से सत्र, अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और दो विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 24, 2020 17:04 IST

हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। वे होम आइसोलेशन में है और उनका स्वास्थ्य स्थिर है-पंचकूला सिविल सर्जन जसजीत कौर

Open in App
ठळक मुद्देगुप्ता के संक्रमित होने से 26 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र की अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा करेंगे।हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष समेत सभी विधायकों, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिये कोविड-19 की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है।सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में प्रवेश के लिए यह प्रमाण पत्र अधिकारियों समेत सभी के लिए अनिवार्य है।

चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने से दो दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और भाजपा के दो विधायकों की जांच में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

राज्य के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि विधानसभा के छह कर्मचारियों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। विज ने पीटीआई-भाषा से कहा, “विधानसभा अध्यक्ष (गुप्ता) तथा विधायक असीम गोयल और राम कुमार की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।”

गुप्ता पंचकूला विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, गोयल अंबाला शहर से और कुमार इंदरी से विधायक हैं। विधानसभा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा सदन की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले दिन की शुरुआत में गुप्ता ने ट्वीट किया कि रविवार को उनकी कोरोना वायरस जांच हुई थी, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है।

उन्होंने कहा कि वह ठीक महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर वह घर में ही पृथक-वास में रह रहे हैं। गुप्ता ने पिछले दिनों संपर्क में आए लोगों से अपनी जांच कराने और पृथक-वास में रहने को कहा है। स्वास्थ्य मंत्री के सुझाव पर गत सप्ताह विधानसभा अध्यक्ष ने हरियाणा विधानसभा परिसर में बुधवार से शुरू होने वाले मॉनसून सत्र के दौरान प्रवेश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए “कोविड-19 निगेटिव” प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया था।

सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों, अध्यक्ष, मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, मंत्री, विधानसभा के कर्मचारी और अन्य अधिकारियों को अपनी कोविड-19 की जांच करवा कर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य है। रिपोर्ट तीन दिन से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।

इससे पहले विज ने राज्य के सभी 22 जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया था कि जो भी विधायक जांच करवाना चाहते हैं, उनके नमूने ले लिए जाएं। चंडीगढ़ में इसके लिए एक विशेष शिविर लगाया गया है, जहां विधानसभा और राज्य सरकार के अधिकारी, मीडिया कर्मी और विधायक अपने नमूने दे सकते हैं।

पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र अगले महीने होगा शुरू

पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र अगले महीने शुरू होगा और इस दौरान कोविड-19 के संबंध में सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जाएगा । एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह से विधानसभा का सत्र बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव भेजा है।

सुरक्षा के सभी प्रावधानों का भी पालन किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने इसकी पुष्टि की और कहा कि सत्र शुरू करने के संबंध में योजना बनायी जा रही है । उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अगले महीने के पहले या दूसरे हफ्ते में सत्र शुरू होगा । हम इस पर काम कर रहे हैं कि कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए किस तरह सत्र चलाया जाए। राज्य सरकार से अभी प्रस्ताव मिलना बाकी है।’’ विधानसभा के एक सूत्र ने बताया कि यह एक छोटा सत्र होगा ।

टॅग्स :हरियाणामनोहर लाल खट्टरअनिल विजभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

भारतधर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से गूंजा गीता का संदेश, अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के दौरान 21000 बच्चों सहित विभिन्न देशों में वैश्विक गीता पाठ

क्राइम अलर्ट48 साल के प्रेमी के साथ 45 वर्षीय मां को आपत्तिजनक स्थिति में देखा?, बेटे राज कुमार ने पत्नी को जगाया और गला घोंटकर हत्या की, लाशों को पिक-अप जीप में रखा और पुलिस थाने पहुंचा

ज़रा हटकेVIDEO: हरियाणा रोडवेज बस से बाइक की टक्कर, हवा में उछले सवार; खौफनाक मंजर देख उड़े होश

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा