सीएम विजय रुपानी, जिग्नेश मेवानी की बड़ी जीत, शक्ति सिंह गोहिल पर हार का संकट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 11:57 IST2017-12-18T10:20:11+5:302017-12-18T11:57:09+5:30

गुजरात चुनाव परिणाम: अभी तक मिले मतगणना रुझान के अनुसार बीजेपी 105 सीटों पर और कांग्रेस 75 सीटों पर आगे है।

Gujarat Elections 2017: These seats are on the prestige of big leaders | सीएम विजय रुपानी, जिग्नेश मेवानी की बड़ी जीत, शक्ति सिंह गोहिल पर हार का संकट

सीएम विजय रुपानी, जिग्नेश मेवानी की बड़ी जीत, शक्ति सिंह गोहिल पर हार का संकट

गुजरात चुनाव मतगणना के अब तक के रुझान के अनुसार बीजेपी राज्य में एक बार फिर सरकार बना सकती है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सोमवार (18 दिसंबर) को संसद के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए करीब 11 बजे पहुंचे तो उन्होंने विजय का चिह्न बनाकर इस जीत की तरफ संकेत किया।  दोपहर 11.40 बजे तक तक मिले रुझान के अनुसार बीजेपी करीब 104 सीटों पर आगे है, वहीं कांग्रेस 72 सीटों पर आगे है। राज्य में कुल 182 विधान सभा सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 92 सीटें चाहिए। आइए देखते हैं उन पाँच सीटों के रुझान जिन पर दोनों पार्टियों के चर्चित नेताओं की इज्जत दाँव पर लगी है।  

विजय रुपानी-

विजय रुपानी को पिछले साल आनंदीबेन पटेल की जगह गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया था। वो गुजरात की वडनगर विधान सभा सीट से उम्मीदवार हैं। मतदान से पहले सोशल मीडिया में एक ऑडियो वायरल हो गया था। दावा  किया गया कि ऑडियो में सीएम रुपानी किसी से कह रहे हैं कि उनकी हालत अच्छी नहीं है। ऐसे में सभी की नजर उनकी सीट पर थी। विजय रुपानी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु से करीब 30 हजार वोट आगे हैं। अभी तक हुए मतगणना के बाद रुपानी को 52155 और राजगुरु को 29938 वोट मिले हैं। 

नितिन पटेल-

नितिन पटेल को बीजेपी के कद्दावर पाटीदार नेताओं में शुमार किया जाता है। आनंदीबेन पटेल को सीएम पद से हटाए जाने के बाद राज्य के पटेल वोटरों को खुश रखने के लिए नितिन पटेल को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद से ही बीजेपी पर पटेल वोटों को बनाए रखने का दबाव रहा है। नितिन पटेल महसाणा विधान सभा सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जीवाभाई अंबालाल पटेल से करीब दो हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी तक नितिन पटेल को करीब 29679 और कांग्रेस के क जीवाभाई को 27459 वोट मिले हैं।

अल्पेश ठाकोर-

गुजरात में पिछले दो सालों में जो युवा नेता राजनीतिक परिदृश्य पर उभरे हैं उनमें अल्पेश ठाकोर एक हैं। 40 वर्षीय अल्पेश चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए। कल्पेश ओबीसी, एससी, एसटी एकता मंच के संस्थापक हैं।अल्पेश पाटन जिले के राधनपुर विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। राधनपुर विधान सीट से अल्पेश ठाकोर 55751 वोटों के साथ अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के सोलंकी लविंगजी ठाकोर से करीब 11 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। सोलंकी को अभी तक 43207 वोट मिले हैं।

जिग्नेश मेवानी-

उना में दलितों की पिटाई के वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। इन प्रदर्शनों में युवा वकील जिग्नेश मेवानी दलितों के नए नेता के तौर पर सामने आए। जिग्नेश विधान सभा चुनाव में निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें कांग्रेस का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने जनता से बीजेपी को हराने के लिए वोट देने की अपील की। 35 वर्षीय जिग्नेश साबरकाठा जिले की वडगाम विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जिग्नेश मेवानी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से करीब 21 हजार वोट आगे चल रहे हैं। जिग्नेश को अभी तक 63471 वोट मिले हैं। वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता चक्रवर्ती विजय कुमार हरखभाई को 42429 वोट मिले हैं।

शक्ति सिंह गोहिल-

57 वर्षीय शक्ति सिंह गोहिल गुजरात कांग्रेस के सबसे प्रमुख  नेताओं में एक हैं। गोहिल कच्छ जिले के मांडवी विधान सभा सीट से उम्मीदवार हैं।  मांडवी सीट से शक्ति सिंह गोहिल अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह बहादुर सिंह से करीब पांच हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। अभी तक गोहिल को 17222 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी नेता वीरेंद्र सिंह को 22918 वोट मिले हैं।

Web Title: Gujarat Elections 2017: These seats are on the prestige of big leaders

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे