गुजरात चुनावः कांग्रेस को 'धोखा' देने वाले बड़े नेताओं को जनता ने भी धोया

By IANS | Updated: December 19, 2017 12:54 IST2017-12-19T08:16:40+5:302017-12-19T12:54:36+5:30

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजे आ चुके हैं। राज्य में शक्तिकांत गोहिल और अर्जुन मोधवडिया समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा

Gujarat Election 2017: Most of candidate defeated Who left congress and joins BJP | गुजरात चुनावः कांग्रेस को 'धोखा' देने वाले बड़े नेताओं को जनता ने भी धोया

गुजरात चुनावः कांग्रेस को 'धोखा' देने वाले बड़े नेताओं को जनता ने भी धोया

कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शमिल हुए चार उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है। इसमें तेजश्री पटेल, मानसिंह चौहान और रामसिंह परमार जैसे नेता शामिल हैं। वहीं शक्तिकांत गोहिल व अर्जुन मोधवडिया समेत कांग्रेस के प्रतिष्ठित नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा।

कांग्रेस को छोड़ दूसरी पार्टी का हाथ थामने वाले तेजश्री पटेल को लखभाई भारद्वाज के हाथों 6,500 मतों से हार का सामना करना पड़ा। वहीं मानसिंह चौहान को बालासौर से हार का सामना करना पड़ा। अमूल के अध्यक्ष रामसिंह परमार अपनी परंपरागत सीट थासरा से तथा राघवजी पटेल जामनगर(ग्रामीण) से चुनाव हार गए। 

कांग्रेस पार्टी के नेता शक्तिसिंह गोहिल को कच्छ की मांडवी सीट से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें 58,632 मत मिले, जो भाजपा के वीरेद्रसिंह जडेजा से 10,655 कम थे। कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता अर्जुन मोधवाडिया को पोरबंदर सीट से बाबू बोखिरिया के हाथों 1,855 मतों से हार का सामना करना पड़ा। 

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के पुत्र कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल डाभोई सीट से भाजपा के शैलेशभाई मेहता से 2,839 मतों से हार गए। पाटीदार आंदोलन के समय पटेलों के वकील रहे बाबू मांगुकिया को अहमदाबाद की ठक्कर बापानगर सीट से वल्लभ काकडिया के हाथों लगभग 29 हजार वोटों से चुनाव हार गए।

Web Title: Gujarat Election 2017: Most of candidate defeated Who left congress and joins BJP

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे