लाइव न्यूज़ :

गुजरात निकाय चुनावः पांच नगर निगम, छह नगर पालिका, 16 जिला पंचायतों और 29 तालुका पंचायतों के परिसीमन आदेश जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2020 19:42 IST

एसईसी ने शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिसीमन में वे स्थानीय निकाय हैं जिनके भौगोलिक क्षेत्र और वार्डों की संख्या, 2015 में हुए पिछले परिसीमन के बाद बदल गई थी।

Open in App
ठळक मुद्दे16 जिला पंचायतों और 29 तालुका पंचायतों के परिसीमन के लिए प्राथमिक आदेश जारी किया है और लोगों से सुझाव मांगे हैं।एसईसी ने कहा कि उसने परिसीमन प्रक्रिया के लिए बृहस्पतिवार को प्राथमिक आदेश जारी किया।वक्तव्य में कहा गया कि राज्य भर में 29 तालुका पंचायतों का भी परिसीमन किया जाएगा।

अहमदाबादः गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने पांच नगर निगमों, छह नगर पालिकाओं, 16 जिला पंचायतों और 29 तालुका पंचायतों के परिसीमन के लिए प्राथमिक आदेश जारी किया है और लोगों से सुझाव मांगे हैं।

अभी तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन नवंबर के अंत तक चुनाव होने की उम्मीद की जा रही है। एसईसी ने शुक्रवार को जारी एक वक्तव्य में कहा कि वर्तमान परिसीमन में वे स्थानीय निकाय हैं जिनके भौगोलिक क्षेत्र और वार्डों की संख्या, 2015 में हुए पिछले परिसीमन के बाद बदल गई थी।

एसईसी ने कहा कि उसने परिसीमन प्रक्रिया के लिए बृहस्पतिवार को प्राथमिक आदेश जारी किया। वक्तव्य में कहा गया कि राज्य भर में 29 तालुका पंचायतों का भी परिसीमन किया जाएगा। परिसीमन के लिए एसईसी द्वारा अंतिम आदेश जारी करने से पहले लोगों से उनके सुझाव मांगे गए हैं। नगर निगमों और नगर पालिकाओं के संबंध में 10 दिन के भीतर सुझाव अपेक्षित हैं और जिला तथा तालुका पंचायतों के संबंध में सात दिन के भीतर सुझाव दिए जा सकते हैं।

गुजरात में कोविड-19 के 1325 नए मरीज, कुल मामले एक लाख के पार

गुजरात में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के एक दिन में सबसे ज्यादा 1325 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसके बाद राज्य में कुल मामले एक लाख के पार चले गए। गुजरात में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि 19 मार्च को हुई थी। स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में संक्रमण के मामले 1,00,375 हो गए हैं। विज्ञप्ति में बताया गया है कि समूचे राज्य में संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में मृतकों का आंकड़ा 3,064 हो गया है।

बुधवार शाम से, सूरत जिले में पांच, अहमदाबाद एवं राजकोट में तीन-तीन, वडोदरा में दो तथा भरूच, भावनगर और गांधीनगर जिलों में एक-एक मरीज की मौत हुई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि पिछले 24 घंटे में 1,126 और मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है।

इसके बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 81,180 हो गई है। राज्य में ठीक होने की दर अब 80.88 फीसदी है। नए 1325 मामलों में से 272 सूरत जिले से हैं, जबकि अहमदाबाद से 166 मामले आए हैं। विज्ञप्ति में बताया है कि एक दिन में 75,487 नमूनों की जांच की गई है। प्रति 10 लाख पर 1,161.33 जांच हुई हैं। गुजरात में अबतक 25.59 लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी हैं। राज्य में 16,131 मरीज इलाज करा रहे हैं, जिनमें से 89 वेंटिलेटर पर हैं। 

टॅग्स :गुजरातचुनाव आयोगविजय रुपानीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSIR Update 2025: वोटर लिस्ट में कैसे चेक करें अपना E-EPIC नंबर और नाम, इन स्टेप्स को करें फॉलो

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा