लाइव न्यूज़ :

गोवा के उपमुख्यमंत्री कावलेकर पर रिश्वत लेने का आरोप, पत्र सोशल मीडिया पर वायरल, चंद्रकांत ने कहा-फर्जी

By भाषा | Updated: September 6, 2019 13:03 IST

पत्र में कावलेकर पर कृषि भूमि को वाणिज्यिक उपयोग की जमीन में बदलने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। बृहस्पतिवार को यहां जारी किए गए एक बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ‘एजेंटों’ और ‘डीलरों’ ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के साथ-साथ उनकी छवि को धूमिल करने का काम करना शुरू कर दिया है।

Open in App
ठळक मुद्देजुलाई में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कावलेकर ने पत्र को ‘‘फर्जी’’ बताते हुए खारिज कर दिया।पत्र में किसी ‘‘पुनीत गुप्ता’’ का नाम है और यह प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा गया है।

सोशल मीडिया पर एक पत्र प्रसारित किया जा रहा है जिसमें गोवा के उपमुख्यमंत्री चंद्रकांत कावलेकर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।

हालांकि, कावलेकर ने इस आरोप को खारिज कर दिया। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग का नेतृत्व करने वाले कावलेकर ने मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस बारे में जांच करने का आदेश देने का अनुरोध किया है कि पत्र किसके दिमाग की उपज है और उसे किसने लिखा है।

जुलाई में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कावलेकर ने पत्र को ‘‘फर्जी’’ बताते हुए खारिज कर दिया और इसे अपनी छवि बिगाड़ने की कोशिश बताया। पत्र में किसी ‘‘पुनीत गुप्ता’’ का नाम है और यह प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा गया है। यह पत्र पिछले एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

पत्र में कावलेकर पर कृषि भूमि को वाणिज्यिक उपयोग की जमीन में बदलने के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। बृहस्पतिवार को यहां जारी किए गए एक बयान में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ‘एजेंटों’ और ‘डीलरों’ ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के साथ-साथ उनकी छवि को धूमिल करने का काम करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि एजेंटों ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के लिए पुनीत गुप्ता के नाम की फर्जी आईडी बनाई। कावलेकर ने कहा, ‘‘इस षडयंत्र के पीछे के लोगों का पता लगाने के लिए मैंने बुधवार को मुख्यमंत्री से इस मामले की गहन जांच कराने का अनुरोध किया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह राजी हो गए और उन्होंने सरकारी तंत्र को इस मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए।’’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उनके खिलाफ सावंत या किसी अन्य व्यक्ति के समक्ष कोई शिकायत नहीं की गई। उन्होंने कहा, ‘‘जांच में जनता के सामने सबकुछ आ जाएगा।’’ 

टॅग्स :इंडियागोवा
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा