राहुल गांधी की 'भाजपा के साथ मिलीभगत' की टिप्पणी पर बोले गुलाम नबी आजाद, कहा- आरोप साबित हुआ तो दे देंगे इस्तीफा

By सुमित राय | Published: August 24, 2020 01:44 PM2020-08-24T13:44:10+5:302020-08-24T14:40:16+5:30

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी के आरोप पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर बीजेपी से मिलीभगत की बात साबित हो गई तो इस्तीफा दे दूंगा।

Ghulam Nabi Azad, during CWC, says he will resign if Rahul Gandhi's collusion with BJP remark can be proven, says Sources | राहुल गांधी की 'भाजपा के साथ मिलीभगत' की टिप्पणी पर बोले गुलाम नबी आजाद, कहा- आरोप साबित हुआ तो दे देंगे इस्तीफा

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे देंगे। (फाइल फोटो)

Highlightsगुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी की टिप्पणी सही साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे।कपिल सिब्बल ने कहा कि उन्होंने पिछले 30 सालों में उन्होंने कभी बीजेपी के पक्ष में बात नहीं की।

कांग्रेस नेतृत्व के भविष्य को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कि जरिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक हो रही है, जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ नेताओं द्वारा पार्टी में बड़े बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखने पर गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि अगर आरोप साबित हुआ तो इस्तीफा दे देंगे।

एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, "कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर राहुल गांधी की 'भाजपा के साथ मिलीभगत' की टिप्पणी सही साबित हुई तो वे इस्तीफा दे देंगे।"

राहुल गांधी के बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने भी अपना नाराजगी जताई और ट्वीट कर कहा कि पिछले 30 सालों से मैंने बीजेपी के पक्ष में कोई बयान तक नहीं दिया।

उन्होंने ट्वीट किया, "राहुल गांधी कहते हैं कि हम बीजेपी से सांठगांठ कर रहे हैं। राजस्थान हाई कोर्ट में हम कांग्रेस पार्टी को बचाने में कामयाब रहे। मणिपुर में मैं बीजेपी सरकार को नीचे लाने के लिए पार्टी का बचाव कर रहा हूं। पिछले 30 साल में किसी भी मुद्दे पर मैंने बीजेपी के पक्ष में कोई बयान नहीं दिया। फिर भी, हम बीजेपी के साथ सांठगांठ कर रहे हैं।"

बता दें कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी की टाइमिंग पर पर नाराजगी जताई। उन्होंने सवाल किया कि सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती होने के समय पत्र (पार्टी नेतृत्व पर) क्यों भेजा गया? यह जानकारी सूत्रों ने दी है। राहुल गांधी ने कहा कि जब पार्टी राजस्थान एवं मध्य प्रदेश में विरोधी ताकतों से लड़ रही थी और सोनिया गांधी अस्वस्थ थीं तो उस समय ऐसा पत्र क्यों लिखा गया? राहुल ने कहा कि बीजेपी के साथ सांठगांठ की गई है।

Web Title: Ghulam Nabi Azad, during CWC, says he will resign if Rahul Gandhi's collusion with BJP remark can be proven, says Sources

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे