Gairsain news: उत्तराखंड की दो राजधानी, ग्रीष्मकालीन कैपिटल गैरसैंण, सीएम रावत ने विधानसभा में घोषणा की

By भाषा | Updated: March 4, 2020 20:31 IST2020-03-04T20:27:41+5:302020-03-04T20:31:00+5:30

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा को राज्य के संघर्ष में शामिल हजारों महिलाओं, पुरुषों और आंदोलनकारियों के संघर्ष को समर्पित करता हूं।

Gairsain news: two capital of Uttarakhand, summer capital Garrison, CM Rawat announced in the assembly | Gairsain news: उत्तराखंड की दो राजधानी, ग्रीष्मकालीन कैपिटल गैरसैंण, सीएम रावत ने विधानसभा में घोषणा की

घोषणा के बाद रावत और अग्रवाल ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी। 

Highlightsबजट भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की।मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे।

गैरसैंणः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को बजट सत्र में बड़ी घोषणा करते हुए गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्म कालीन राजधानी बनाने की बात कही।

अब उत्तराखंड की दो राजधानी होंगी। शीतकालीन राजधानी देहरादून और गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की सीएम रावत ने की। लोगों में खुशी की लहर छा गई। यहां विधानसभा में अपना बजट भाषण समाप्त करने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की।

बाद में, पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा को राज्य के संघर्ष में शामिल हजारों महिलाओं, पुरुषों और आंदोलनकारियों के संघर्ष को समर्पित करता हूं। मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे। घोषणा के बाद रावत और अग्रवाल ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी। 

Web Title: Gairsain news: two capital of Uttarakhand, summer capital Garrison, CM Rawat announced in the assembly

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे