तारिक अनवर ने राहुल की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ, राफेल डील पर शरद पवार के बयान से रुष्ट हो छोड़ी थी NCP

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 27, 2018 11:30 AM2018-10-27T11:30:15+5:302018-10-27T11:42:54+5:30

Tariq Anwar joins Congress: एनसीपी के पूर्व व वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आज (27 अक्टूबर) कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

Former NCP leader Tariq Anwar joined Congress in presence of party president Rahul Gandhi | तारिक अनवर ने राहुल की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ, राफेल डील पर शरद पवार के बयान से रुष्ट हो छोड़ी थी NCP

तारिक अनवर ने राहुल की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का हाथ, राफेल डील पर शरद पवार के बयान से रुष्ट हो छोड़ी थी NCP

एनसीपी के पूर्व व  वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने आज (27 अक्टूबर) कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। वहीं, राहुल गांधी ने भी तारिक के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है। उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस का दामन थामा है। तारिक अनवर द्वारा एनसीपी का दामन सितंबर माह में छोड़ दिया था। इतना ही नहीं उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था।

वहीं, तारिक अनवर के इस कदम के पीछे वजह पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के राफेल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बयान को बताया जा रहा था, कहा गया था कि राफेल डील पर शरद पवार के बयान से रुष्ट हो उन्होंने पार्टी छोड़ी थी । हालांकि सियासत की शुरुआत उन्होंने कांग्रेस पार्टी से की थी। 

इस ख़बर को लोकमत मराठी पर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

कौन हैं तारिक अनवर? 

तारिक अनवर एनसीपी के बड़े नेताओं में से एक थे। उन्होंने अचानक से पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था। वह बिहार की कटिहार सीट से कई बार लोकसभा का चुनाव जीत चुके हैं। तारिक अनवर एनसीपी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। कहते हैं कि उन्होंने सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे पर शरद पवार का साथ देते हुए 1999 में  कांग्रेस छोड़ दी थी। ऐसे में अब एक लंबे वक्त के बाद वह एक बार फिर से कांग्रेस में शामिल हुए हैं।

तारीक अनवर के पार्टी छोड़ने के बाद शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने कहा था कि उनके पिता ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया था। ख़ुद शरद पवार ने मीडिया से सफायी देते हुए कहा था कि उनके द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को समर्थन देने का सवाल नहीं उठता। 

English summary :
Tariq Anwar, former general secretary of the Nationalist Congress Party (NCP) of India, has joined the Congress party today (October 27). Tariq Anwar has joined the Congress after meeting with Congress President Rahul Gandhi. Rahul Gandhi also welcomed Tariq Anwar's Congress party joining. Tariq Anwar left the NCP in September and also resigned from the Lok Sabha membership.


Web Title: Former NCP leader Tariq Anwar joined Congress in presence of party president Rahul Gandhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे