बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छोड़ा एनडीए का साथ, महागठबंधन को देंगे मजबूती

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: February 28, 2018 11:22 IST2018-02-28T11:22:46+5:302018-02-28T11:22:46+5:30

जीतन राम मांझी एनडीए से नाराज चल रहे थे। बुधवार सुबह तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने एनडीए से अलग होने की घोषणा की। गुरुवार को महागठबंधन में शामिल होंगे।

Former Bihar CM & HAM head Jitan Ram Manjhi quits NDA, will join Mahagathbandhan | बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छोड़ा एनडीए का साथ, महागठबंधन को देंगे मजबूती

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने छोड़ा एनडीए का साथ, महागठबंधन को देंगे मजबूती

Highlightsआरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने उनके आवास पर मुलाकात की।गुरुवार को औपचारिक रूप से महागठबंधन में शामिल होंगे जीतन राम मांझी

बिहार की राजनीति का बड़ा नाम जीतन राम मांझी ने एनडीए छोड़ने का फैसला किया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के मुखिया ने बुधवार को इसकी घोषणा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मांझी काफी समय से बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए से नाराज चल रहे थे। बुधवार सुबह आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मांझी ने एनडीए छोड़ने की घोषणा की। जीतनराम मांझी गुरुवार को औपचारिक रूप से महागठबंधन में शामिल होंगे। तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि मांझी जी मेरे अभिभावक हैं। मैं उनके बेटे जैसा हूं। अब वे महागठबंधन का हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रोड एक्सिडेंट के मुख्य आरोपी मनोज बैठा ने किया आत्मसमर्पण, नौ बच्चों की हुई थी मौत

बिहार की जहानाबाद सीटे के लिए हो रहे लोकसभा उपचुनाव के लिए मांझी अपनी दावेदारी पेश करना चाहते थे लेकिन उनके टिकट को हरी झंडी नहीं मिली। उन्होंने कहा था कि एनडीए को सबकुछ मिल रहा है, सिर्फ हमें ही कुछ नहीं मिल रहा। मांझी की नाराजगी को भांपते हुए आरजेडी नेताओं ने उनसे मुलाकात की और महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया। बता दें कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने जीतनराम मांझी के हम मोर्च को 20 सीटें दी थी जिसमें से उन्हें सिर्फ एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। 

यह भी पढ़ेंः प्रशांत किशोर नहीं मिलाएंगे बीजेपी से दोबारा हाथ, I-PAC ने कहा- सभी दलों से कर रहे हैं मुलाकात

जीतनराम मांझी उस वक्त चर्चा में आए जब जेडीयू ने एनडीए से अलग होने का फैसला किया और नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया। सीएम बनने के बाद मांझी और नीतीश में दूरियां बढ़ने लगी। इसमें बीजेपी का बड़ी भूमिका मानी जाती है। 2015 में चुनाव से पहले मांझी ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का गठन किया। मांझी इस वक्त हम पार्टी के एकमात्र विधायक हैं। उन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा था।

Web Title: Former Bihar CM & HAM head Jitan Ram Manjhi quits NDA, will join Mahagathbandhan

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे