उप्र में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है, वाराणसी, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएंः प्रियंका
By भाषा | Updated: October 5, 2019 15:45 IST2019-10-03T15:24:21+5:302019-10-05T15:45:28+5:30
‘‘उप्र में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। वाराणसी, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएँ हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती।’’

भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों के दौरान हुई हत्या की घटनाओं को लेकर बृहस्पतिवार को राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, लेकिन उस पर लगाम नहीं लगा सकती।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। वाराणसी, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएँ हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती।’’
उप्र में पिछले तीन दिन से अपराधियों ने प्रदेश को अपराध का अड्डा बना दिया है। बनारस, सोनभद्र, बिजनौर, नोएडा और कानपुर में हत्याएँ हुईं और अलीगढ़ में अपहरण के बाद एक बच्चे की हत्या कर दी।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2019
भाजपा सरकार की नाकामी साफ दिखाती है कि सरकार अपराध पर झूठ बोल सकती है, उन्हें रोक नहीं सकती। pic.twitter.com/aQZ2S8eI08
बलात्कार पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये हम संघर्ष करेंगे : प्रियंका
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष की इच्छा व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करने की मांग की।
प्रियंका ने पार्टी द्वारा आयोजित ‘गांधी संदेश यात्रा’ से इतर संवाददाताओं से कहा कि शाहजहांपुर में बलात्कार पीड़िता के साथ गलत हो रहा है। प्रशासन ने इसके खिलाफ सोमवार को होने वाली कांग्रेस की पदयात्रा रोक दी, लेकिन हम उसके लिये संघर्ष जारी रखेंगे।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार हो रहा है। खास तौर से उत्तर प्रदेश में बलात्कारियों को बचाया जा रहा है। हमारी मांग है कि शाहजहांपुर में आरोपी के खिलाफ बलात्कार का ममला दर्ज किया जाए।
मालूम हो कि कांग्रेस ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली विधि छात्रा की रंगदारी के इल्जाम में गिरफ्तारी और इस मामले में राज्य सरकार के 'भेदभावपूर्ण' रवैये के खिलाफ सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच 'न्याय यात्रा' के नाम से पैदल मार्च निकालने का एलान किया था। लेकिन पदयात्रा से पहले ही पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद समेत पार्टी के कई नेताओं को 'नजरबंद' कर दिया गया और बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया था।