YSR कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद आज सुमित्रा महाजन को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, नाराजगी की वजह जानिए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 6, 2018 01:03 IST2018-04-06T01:03:32+5:302018-04-06T01:03:32+5:30

सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे इसलिए क्षुब्ध हैं कि सदन में लगातार बाधा के कारण राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी।

Five MPs Of YSR congress submit their resignation to sumitra mahajan today | YSR कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद आज सुमित्रा महाजन को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, नाराजगी की वजह जानिए

YSR कांग्रेस पार्टी के 5 सांसद आज सुमित्रा महाजन को सौंपेंगे अपना इस्तीफा, नाराजगी की वजह जानिए

नयी दिल्ली, 6 अप्रैल: वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के पांच सांसद ने शुक्रवार यानी आज लोकसभा से इस्तीफा देंगे। इन पांचों सांसदों ने 5 अप्रैल को घोषणा किया था। राजग सरकार द्वारा आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने में विफल रहने के विरोध में वे लोकसभा से इस्तीफा देंगे। सांसदों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे इसलिए क्षुब्ध हैं कि सदन में लगातार बाधा के कारण राजग सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकी। वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्रप्रदेश को विशेष दर्जा देने में विफल रहने के लिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

सांसदों ने कहा था कि वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को अपना त्यागपत्र सौंपेंगे। आज बजट सत्र का आखिरी दिन है। सांसद वाराप्रसाद राव वेलागपल्ली ने कहा, 'इस्तीफा उचित प्रारूप में सौंपा जाएगा। उपचुनाव कराने में काफी समय बचा है... हम चुनाव लड़ेंगे और विशेष राज्य के दर्जा की अपनी मांग को जारी रखेंगे।' 

PTI Bhasha Inputs

Web Title: Five MPs Of YSR congress submit their resignation to sumitra mahajan today

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे