सीतारमण को बर्खास्त करिए और पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दीजिए, समस्या हल हो जाएगी, पीएम पर राहुल का हमला

By भाषा | Updated: February 5, 2020 15:26 IST2020-02-05T15:26:34+5:302020-02-05T15:26:34+5:30

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ आप बेखबर निर्मला जी की ओर से प्रस्तुत बेकार बजट का सहारा लीजिए। उन्हें बर्खास्त करिए और पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दीजिए। समस्या हल हो जाएगी।’’ 

Dismiss Sitharaman and put the entire responsibility on him, the problem will be solved, Rahul's attack on PM | सीतारमण को बर्खास्त करिए और पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दीजिए, समस्या हल हो जाएगी, पीएम पर राहुल का हमला

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा।

Highlightsप्रिय प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है और आपको इस पर मंथन करना चाहिए कि जिम्मेदारी से कैसे बचना है।भाजपा राज्य के अपराधमुक्त होने का झूठा राग अलाप रही है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बर्खास्त करके अपनी जिम्मेदारी से बच सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘प्रिय प्रधानमंत्री, अर्थव्यवस्था धराशायी हो गई है और आपको इस पर मंथन करना चाहिए कि जिम्मेदारी से कैसे बचना है।’’ गांधी ने मोदी पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ आप बेखबर निर्मला जी की ओर से प्रस्तुत बेकार बजट का सहारा लीजिए। उन्हें बर्खास्त करिए और पूरी जिम्मेदारी उन पर डाल दीजिए। समस्या हल हो जाएगी।’’ 

उप्र के अपराधमुक्त होने का झूठा राग अलाप रही भाजपा : प्रियंका

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि भाजपा राज्य के अपराधमुक्त होने का झूठा राग अलाप रही है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘उप्र के मुख्यमंत्री और मंत्रियों का अगर बयानबाजी से मन भर गया हो तो जरा जमीनी हकीकत से पर ध्यान दे लें।’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘पहले रायबरेली में एक युवती की हत्या कर जला दिया गया और अब आजमगढ़ में एक युवती का बलात्कार कर उसे जला दिया गया। यह जमीनी हकीकत है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा उत्तर प्रदेश के अपराधमुक्त होने का झूठा राग अलाप रही है।

Web Title: Dismiss Sitharaman and put the entire responsibility on him, the problem will be solved, Rahul's attack on PM

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे