लाइव न्यूज़ :

महामारी की परेशानियों के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयों के साथ खड़ी रही जनता: भाजपा सांसद

By भाषा | Updated: September 20, 2020 19:23 IST

भाजपा के किरीट सोलंकी ने कहा कि इससे अस्पतालों में अनावश्यक बैड नहीं घिरते और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की आशंका कम हो जाती है।

Open in App
ठळक मुद्देकिरीट सोलंकी ने कहा कि इससे अस्पतालों में अनावश्यक बैड नहीं घिरते और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की आशंका कम हो जाती है।किरीट सोलंकी ने कहा कि हमारी परेशानी की वजह ज्यादा आबादी की है। विश्व में जनसंख्या के आधार पर हम इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

नयी दिल्ली: लोकसभा में भाजपा के एक सांसद ने देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच तमाम निर्णय समय पर लिये जाने का श्रेय केंद्र सरकार को देते हुए रविवार को कहा कि हमारे देश की बड़ी बड़ी आबादी के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया और जनता उनके साथ खड़ी रही।

सदन में नियम 193 के तहत कोविड-19 वैश्विक महामारी पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के किरीट सोलंकी ने कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय पर लॉकडाउन जैसे निर्णय लिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी को नहीं पता कि यह महामारी कब समाप्त होगी।

इसकी कोई दवा नहीं है, इसका कोई तय प्रोटोकॉल नहीं है और अनुभव के आधार पर उपचार प्रोटोकॉल विकसित किये जा रहे हैं। खुद भी कोरोना वायरस संक्रमित हो चुके सोलंकी ने कहा कि वह घर में पृथक-वास में रहे और डॉक्टर के साथ फोन पर संपर्क में रहते हुए स्वस्थ हो गए। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को ईमेल किया कि बिना लक्षण वाले लोगों को भर्ती नहीं किया जाना चाहिए।

उस पर प्रधानमंत्री ने तुरंत संज्ञान लिया।’’ सोलंकी ने कहा कि इसे प्रोटोकॉल में शामिल किया गया। उन्होंने कहा कि इससे अस्पतालों में अनावश्यक बैड नहीं घिरते और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमण की आशंका कम हो जाती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी परेशानी की वजह ज्यादा आबादी की है। विश्व में जनसंख्या के आधार पर हम इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं।

जहां तक चिकित्सा ढांचे की बात है तो ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा ढांचे की सीमाओं को देखते हुए भी महामारी में आगे बढ़कर काम करना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का परिचायक है।’’ उन्होंने कहा कि महामारी के बीच प्रधानमंत्री और सरकार ने जो भी निर्णय लिए जनता ने इतनी असुविधा के बावजूद उन्हें माना और अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन किया।

सोलंकी ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों, नर्सों, सफाई कर्मियों, आशा कर्मचारियों आदि कोरोना योद्धाओं की प्रशंसा की। भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘यह एक युद्ध की तरह था और इसमें डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी और नर्स सैनिकों की तरह लड़े हैं। इस युद्ध में जिस तरह से कोरोना योद्धाओं ने काम किया, वे धन्यवाद के पात्र हैं।’’

सोलंकी ने कहा, ‘‘इस महामारी के मद्देनजर चीन की भूमिका भी शंका के दायरे से बाहर नहीं है क्योंकि यह प्रकोप चीन के वुहान से शुरू हुआ था।’’ उन्होंने कहा कि विपक्ष के सदस्य कहते हैं कि सरकार ने कुछ नहीं किया, लेकिन दुनिया में सबसे पहले निर्णय लेने वालों में भारत रहा। स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वायरस को लेकर आगे बढ़कर योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू किया। 

टॅग्स :भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा