आमंत्रण के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप, दोनों के बिना ही RJD ने मनाई जयंती

By एस पी सिन्हा | Published: September 24, 2018 12:54 AM2018-09-24T00:54:03+5:302018-09-24T00:54:03+5:30

राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

Despite the invitation Tejaswi-tej pratap not reach at function, RJD celebrate Jubilee without them | आमंत्रण के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप, दोनों के बिना ही RJD ने मनाई जयंती

आमंत्रण के बावजूद कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप, दोनों के बिना ही RJD ने मनाई जयंती

पटना, 23 सितंबर:बिहार में मुख्य विपक्षी दल राजद में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। छोटे भाई तेजस्वी और बडे भाई तेजप्रताप के बीच का विवाद सतह पर आने लगा है। शायद यही वजह है कि दोनों हाल के दिनों में एक मंच पर एक साथ आने से परहेज करते हैं। 

आज एक बार फिर यही स्तिथि देखने को मिली भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर। जब दोनों में से कोई भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। दरअसल, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। 

आयोजकों ने पहले से ही ये प्रचारित कर रखा था कि तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के शुरू होने के बाद भी मंच से ये घोषणा की जाती रही कि तेजस्वी, तेजप्रताप और राबडी देवी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। 

लेकिन लालू यादव के परिवार का कोई सदस्य नहीं पहुंचा। मंच पर मुख्य कुर्सी बहुत देर तक खाली रही। काफी देर इंतजार के बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा। रघुवंश प्रसाद सिंह को खाली कुर्सी पर बिठाया गया। 

कहा जा रहा है कि राजद विधायक विजय प्रकाश कार्यक्रम के बीच में ही तेज प्रताप यादव को कार्यक्रम में लाने के लिए गए, लेकिन तेज प्रताप यादव नहीं आये। वहीं, दर्शक दीर्घा से यह मांग होती रही कि आखिर तेजस्वी यादव कब आएंगे? लेकिन मंच की ओर से जवाब नहीं मिला। 

नजीता ये हुआ कि धीरे धीरे कुर्सियां खाली होती गई और आधे से अधिक लोग कार्यक्रम के बीच में ही कुर्सी छोडकर हॉल से बाहर निकल गए। कार्यकर्ताओं के मन इस बात की टीस रही कि दोनों भाइयों में से कोई भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।

 

Web Title: Despite the invitation Tejaswi-tej pratap not reach at function, RJD celebrate Jubilee without them

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे