Delhi Violence Update: हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राहुल गांधी, संसद में चर्चा नहीं तो प्रदर्शन जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 4, 2020 16:25 IST2020-03-04T16:25:51+5:302020-03-04T16:25:51+5:30

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Delhi violence Rahul Gandhi to visit violence-affected areas of Delhi | Delhi Violence Update: हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे राहुल गांधी, संसद में चर्चा नहीं तो प्रदर्शन जारी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब तक दिल्ली हिंसा के बारे में सदन में चर्चा नहीं होगी तब तक सदन के अंदर और बाहर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

Highlightsदिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू नहीं कराती तब तक कार्यवाही चलने नहीं दी जाएगी। विपक्षी दल सदन के भीतर और बाहर मांग कर रहा है कि चर्चा होना चाहिए।

नई दिल्लीः दिल्ली हिंसा पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जब तक दिल्ली हिंसा के बारे में सदन में चर्चा नहीं होगी तब तक सदन के अंदर और बाहर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।

केरल हाउस से आज 3 बजे कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। राहुल गांधी इसका नेतृत्व करेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को दिल्ली के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर सकते हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पिछले दिनों भड़की हिंसा में 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

जब तक दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू नहीं होती, हम संसद नहीं चलने देंगे: कांग्रेस

कांग्रेस ने संसद में पिछले तीन दिन से चले आ रहे गतिरोध के बीच बुधवार को कहा कि जब तक सरकार दिल्ली हिंसा पर चर्चा शुरू नहीं कराती तब तक कार्यवाही चलने नहीं दी जाएगी। पार्टी प्रवक्ता सैयद नासिर हुसैन ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ विपक्षी दल सदन के भीतर और बाहर मांग कर रहा है कि चर्चा होना चाहिए। न तो गृह मंत्री जवाब देने के लिए तैयार हैं और न ही प्रधानमंत्री जवाब देने के लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार सदन के भीतर कह रही है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, चर्चा नहीं करेंगे। लेकिन सदन से बाहर वे कहते हैं कि स्थिति सामान्य है। इन दोनों में क्या सच है।’’ हुसैन ने कहा, ‘‘विपक्षी दलों में सहमति है कि जब तक दिल्ली के मामले पर संसद में चर्चा शुरू नहीं होगी तब तक हम सदन नहीं चलने देंगे।’’

दरअसल, लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली हिंसा पर जल्द चर्चा कराने की मांग कर रहे विपक्षी सदस्यों के भारी शोर-शराबे के कारण बुधवार को लगातार तीसरे दिन दोनों सदनों में गतिरोध कायम रहा। लोकसभा को दो बार के स्थगन के बाद तथा राज्यसभा को बैठक शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।

Web Title: Delhi violence Rahul Gandhi to visit violence-affected areas of Delhi

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे