दिल्ली पुलिस पर बरसे केजरीवाल, 'इतनी शिद्दत से जज लोया की मौत की जांच कब'

By भारती द्विवेदी | Updated: February 23, 2018 12:58 IST2018-02-23T12:47:59+5:302018-02-23T12:58:37+5:30

खबरों के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी।

Delhi police reaches Kejriwal home for CCTV footage, kejriwal questions the promptness of Delhi police, if they had shown same activeness on Justice Loya Case | दिल्ली पुलिस पर बरसे केजरीवाल, 'इतनी शिद्दत से जज लोया की मौत की जांच कब'

दिल्ली पुलिस पर बरसे केजरीवाल, 'इतनी शिद्दत से जज लोया की मौत की जांच कब'

नई दिल्ली, 23 फरवरी: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। पुलिस के घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। ट्वीट में वो लिखते हैं- 'खूब पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के कत्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी।'


ट्वीट के अलावा उन्होंने मीडिया से भी बात की है। मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'जितनी शिद्दत से इस मामले की जांच हो रही है, मुझे खुशी है, होनी चाहिए। लेकिन मैं जांच एजेंसी से कहना चाहूंगा कि जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाएं तो देश उनको बधाई देगा।'



 

सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों  ने क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए आपको बताते हैं। ऑफिस ऑफ आरडी यूजर्स ने लिखा अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए लिखा है कि आजकल देश में खबरों को खबरें ही छिपा रही हैं।


वर्षा राजपूत अरविंद केजरीवाल से पूछ रही हैं कि क्या आप भी जेल जा रहे हैं क्या?


आदित्य तिवारी केजरीवाल पर अमित शाह से पैसा खाकर जज लोया की खबर से ध्यान भटकाने का आरोप लगा रहे हैं।


बता दें कि 19 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी। एएनआई के मुताबिक अंशु प्रकाश ने बताया था 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।

Web Title: Delhi police reaches Kejriwal home for CCTV footage, kejriwal questions the promptness of Delhi police, if they had shown same activeness on Justice Loya Case

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे