दिल्ली पुलिस पर बरसे केजरीवाल, 'इतनी शिद्दत से जज लोया की मौत की जांच कब'
By भारती द्विवेदी | Updated: February 23, 2018 12:58 IST2018-02-23T12:47:59+5:302018-02-23T12:58:37+5:30
खबरों के अनुसार इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से भी पूछताछ करेगी।

दिल्ली पुलिस पर बरसे केजरीवाल, 'इतनी शिद्दत से जज लोया की मौत की जांच कब'
नई दिल्ली, 23 फरवरी: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से कथित मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है। पुलिस के घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। ट्वीट में वो लिखते हैं- 'खूब पुलिस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है। पर जज लोया के कत्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी।'
ख़ूब पूलीस मेरे घर भेजी है। मेरे घर की छानबीन चल रही है। बहुत अच्छी बात है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2018
पर जज लोया के क़त्ल के मामले में अमित शाह से पूछताछ कब होगी?
ट्वीट के अलावा उन्होंने मीडिया से भी बात की है। मीडिया से बात करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा- 'जितनी शिद्दत से इस मामले की जांच हो रही है, मुझे खुशी है, होनी चाहिए। लेकिन मैं जांच एजेंसी से कहना चाहूंगा कि जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्मत दिखाएं तो देश उनको बधाई देगा।'
Jitni shiddat se iss mamle (Delhi Chief Secy assault case) ki jaanch ho rahi hai mujhe khushi hai,honi chahiye, lekin main jaanch agencies se kehna chahta hu ke Judge Loya ke katal ki jaanch pe Amit Shah se puch-taach karne ki bhi himmat dikhayen to desh unko badhai dega-Delhi CM pic.twitter.com/p8uZG0wxmT
— ANI (@ANI) February 23, 2018
सीएम केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों ने क्या प्रतिक्रिया दी है, आइए आपको बताते हैं। ऑफिस ऑफ आरडी यूजर्स ने लिखा अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते हुए लिखा है कि आजकल देश में खबरों को खबरें ही छिपा रही हैं।
आजकल देश में ख़बरें ही ख़बरों को छिपा रही है..?
— Office Of RD (@Riteish_dm) February 23, 2018
- बेरोज़गारी को जय शाह ने
- जय शाह को जस्टिस लोया ने
- जस्टिस लोया को पद्मावती ने
- पद्मावती को आतंकी हमले ने
- आतंकी हमले को पीएनबी ने
- पीएनबी को रोटोमैक ने
- और अब बैंकिंग घोटाले को “आप” और मुख्य सचिव विवाद से दबाया जा रहा है..?
वर्षा राजपूत अरविंद केजरीवाल से पूछ रही हैं कि क्या आप भी जेल जा रहे हैं क्या?
आप भी जेल जा रहे हो क्या? 🤔
— Varsha Rajpoot (@Varshaa_Rajpoot) February 23, 2018
आदित्य तिवारी केजरीवाल पर अमित शाह से पैसा खाकर जज लोया की खबर से ध्यान भटकाने का आरोप लगा रहे हैं।
अच्छा ख़ासा रोज़ NDTV पर लोया पर बहस चल रही थी पर केजरीवाल ने अमित शाह से पैसे खाकर मुख्य सचिव को पीटकर लोया वाली ख़बर से ध्यान हटा दिया देश का 😐
— Aditya Tiwari (@adt007ad) February 23, 2018
बता दें कि 19 फरवरी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों ने हाथापाई की थी। एएनआई के मुताबिक अंशु प्रकाश ने बताया था 'सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने आप विधायकों ने बदसलूकी की।' इसके बाद आईएएस एसोसिएशन ने मामले को लेकर बैठक बुलाई थी। इस मामले के बाद एसोसिएशन ने आप विधायकों की गिरफ्तारी की मांग की थी।इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकाश जारवााल को हिरासत में लिया है।