Delhi Chunav 25: दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले AAP में इस्तीफों की झड़ी?, जनहित दल के अंशुमन जोशी ने निर्णय का किया समर्थन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 31, 2025 21:06 IST2025-01-31T21:05:59+5:302025-01-31T21:06:38+5:30

Delhi Chunav 25: इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी कार्रवाई को पार्टी की नीतियों से असहमतियों और पार्टी में बढ़ते आंतरिक संघर्षों के कारण बताया।

Delhi Chunav 25 flurry resignations AAP 5 days before voting Janhit Dal's Anshuman Joshi supports decision | Delhi Chunav 25: दिल्ली में वोटिंग से 5 दिन पहले AAP में इस्तीफों की झड़ी?, जनहित दल के अंशुमन जोशी ने निर्णय का किया समर्थन

file photo

Highlights जनहित दल की तरफ से दिल्ली के नवनिर्माण के लिए साथ लड़ने का आश्वासन दिया।इस्तीफा देने वाले ये विधायको का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा

Delhi Chunav 25: दिल्ली विधानसभा चुनावों के महज पांच दिन पहले, आम आदमी पार्टी (AAP) में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। पार्टी के कई विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। इन इस्तीफों के बीच जनहित दल के अंशुमन जोशी ने विधानसभा में इन इस्तीफा देने वाले विधायकों से मुलाकात की और उन्हें समर्थन देने की पेशकश की है। सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी कार्रवाई को पार्टी की नीतियों से असहमतियों और पार्टी में बढ़ते आंतरिक संघर्षों के कारण बताया।

वहीं, अंशुमन जोशी ने इन विधायकों से बातचीत के दौरान उनके विचारों और परेशानियों को समझने की कोशिश की और जनहित दल की तरफ से दिल्ली के नवनिर्माण के लिए साथ लड़ने का आश्वासन दिया। इस घटनाक्रम ने दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक समीकरणों में नई हलचल पैदा कर दी है। अब सवाल यह उठ रहा है कि  इस्तीफा देने वाले ये विधायको का अगला राजनीतिक कदम क्या होगा

Web Title: Delhi Chunav 25 flurry resignations AAP 5 days before voting Janhit Dal's Anshuman Joshi supports decision

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे