लाइव न्यूज़ :

डीडीसी चुनाव: जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में से छह पर गुपकर गठबंधन और पांच जिलों में भाजपा को बहुमत

By भाषा | Updated: December 23, 2020 16:30 IST

गुपकर गठबंधन को भाजपा पर छह और जिलों में बढ़त हासिल है क्योंकि वह उन जिलों में बहुमत से सिर्फ एक या दो सीट दूर है।

Open in App
ठळक मुद्देश्रीनगर और पुंछ जिले में निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की चाभी है।पुंछ जिले में एक अन्य सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है, जहां मतगणना चल रही है।

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद के पहले चुनाव में फारुक अब्दुल्ला नीत सात दलों के गुपकर गठबंधन ने 20 में से छह जिलों में और भाजपा ने पांच जिलों में बहुमत हासिल कर ली है।

हालांकि, गुपकर गठबंधन को भाजपा पर छह और जिलों में बढ़त हासिल है क्योंकि वह उन जिलों में बहुमत से सिर्फ एक या दो सीट दूर है।

श्रीनगर और पुंछ जिले में निर्दलीयों के हाथ में सत्ता की चाभी है क्योंकि इन दोनों जिलों में उन्होंने सात-सात सीटें जीती हैं। पुंछ जिले में एक अन्य सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहा है, जहां मतगणना चल रही है।

गुपकर गठबंधन ने 110 सीटों पर जीत दर्ज कर पहले डीडीसी चुनाव में जीत का परचम लहराया है। वहीं, 74 सीटें जीतकर भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। भाजपा ने ही राज्य में अधिकतम मत प्रतिशत भी हासिल किया है।

उत्तर कश्मीर के बांडीपुरा और कुपवाड़ा जिलों और जम्मू क्षेत्र के पुंछ और राजौरी जिलों की एक-एक सीटों के परिणाम आने अभी बाकी हैं।

केन्द्र शासित प्रदेश में डीडीसी की 280 सीटों पर मतदान 28 नवम्बर से शुरू होकर आठ चरणों में 19 दिसम्बर को पूरा हुआ था और मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई थी। अगस्त, 2019 में संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव है। चुनाव में कुल 280 सीटें (जम्मू की 140 और कश्मीर की 140) पर मतदान हुआ। केंद्रशासित क्षेत्र के 20 जिलों में से प्रत्येक में डीडीसी की 14-14 सीटें हैं।

जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने अभी तक 280 में से 276 सीटों के परिणाम की घोषणा कर दी है। गुपकर गठबंधन और भाजपा के अलावा 49 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली है। वहीं कांग्रेस को 26, जम्मू एंड कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) को 12, पीडीएफ और नेशनल पैंथर्स पार्टी को दो-दो और बसपा को एक सीट पर जीत मिली है।

कश्मीर घाटी में गुपकर गठबंधन ने कुपवाड़ा में नौ, बडगाम में 10, पुलवामा में नौ, अनंतनाग तथा कुलगाम में 12-12 और गांदरबल में 11 सीटों पर जीत दर्ज पूर्ण बहुमत हासिल किया है। वहीं, बारामुला, शोपियां और बांडीपुरा जिलों में स्पष्ट बहुमत से वह केवल एक सीट दूर है। वहीं, श्रीनगर जिले में गुपकर गठबंधन और अपनी पार्टी ने तीन-तीन सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि भाजपा यहां एक सीट ही अपने नाम कर पाई, बाकी सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

जम्मू संभाग में भाजपा ने कठुआ तथा सांबा में 13-13, जम्मू तथा उधमपुर में 11-11 और डोडा में आठ सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल की है। वहीं, रियासी में वह सात सीटों पर जीत हासिल कर गुपकर गठबंधन से आगे चल रही है, जिसने यहां तीन सीटों पर जीत दर्ज की है। अपनी पार्टी ने यहां दो, कांग्रेस ने एक सीट अपने नाम की और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई है।

जम्मू संभाग में चेनाब घाटी क्षेत्र में गुपकर गठबंधन ने रामबन और किश्तवाड़ में छह सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, राजौरी जिले के पीर पंजाल रेंज में भी उसे छह सीटों पर जीत मिली है।

गुपकर गठबंधन जहां-जहां बहुमत हासिल करने से चूक गया है, उन सभी जिलों में कांग्रेस ने सीटें हासिल की हैं और ऐसे में डीडीसी के गठन में उसकी अहम भूमिका हो सकती है।

पुंछ जिले में कांग्रेस ने चार सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो और सात अन्य सीटें निर्दलीय के खाते में गई है। एक अन्य सीट के नतीजे का इंतजार है जबकि वहां से निर्दलीय उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीजम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंसकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा