लाइव न्यूज़ :

'केजरीवाल ने किया लॉकडाउन को असफल, दिल्ली आने वाले दिनों में देखेगी कई मौतें और कोरोना के मामले'

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 4, 2020 13:03 IST

दिल्ली में कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या है। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली।

Open in App
ठळक मुद्देकपिल मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि उन्होंने पूरी तरह लॉकडाउन को असफल बना दिया।उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है, दिल्ली आने वाले दिनों में कई और मौतें और अधिक मामले देखेंगी।

नई दिल्ली।कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए देश को 17 मई तक लॉकडाउन किया गया है। इस बीच सोमवार (04 मई) से कुछ छूट दी गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कपिल मिश्रा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है और कहा है कि उन्होंने पूरी तरह लॉकडाउन को असफल बना दिया।

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'केजरीवाल ने दिल्ली में लॉकडाउन को विफल कर दिया है। बसें भरकर आनंद विहार भेजना, राशन की लंबी लाइनें, सब्जी मंडियों में भीड़, तबलीगी जमात, रेड जोन में लॉकडाउन खोलना, हर बस्ती में शराबियों की भीड़। अफसोस की बात है, दिल्ली आने वाले दिनों में कई और मौतें और अधिक मामले देखेंगी।'

बता दें, दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक शराब की सरकारी दुकानें खोलने का आदेश जारी कर इन दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन कराने के लिए मार्शल तैनात करने का निर्देश भी दिया है। सरकार के एक अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। शहर में सरकारी एजेंसियों और निजी तौर पर चलाई जाने वाली 850 शराब की दुकानें हैं।  दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 427 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 4,549 पहुंच गई। यह एक दिन में पुष्ट मामलों की सबसे अधिक संख्या है। राज्य सरकार के हवाले से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण एक भी मौत नहीं हुई। अब तक दिल्ली में इस संक्रमण से 64 लोगों की मौत हो चुकी है। 

दिल्ली सरकार के अनुसार अब तक 1,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,123 मरीज उपचाराधीन हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 69,426 नमूनों की जांच की जा चुकी है। एनडीएमसी द्वारा संचालित दो अस्पतालों में डॉक्टरों सहित कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले नौ और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। 

उत्तरी दिल्ली नगर निगम(एनडीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि हिंदू राव अस्पताल और कस्तूरबा अस्पताल के तीन-तीन डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का वक्त आ गया है और लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार रहना होगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकपिल मिश्रभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)दिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालआम आदमी पार्टीदिल्लीसीओवीआईडी-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा