आंदोलनकारी किसानों और पत्रकारों पर दर्ज़ मामलों की अदालत में कांग्रेस करेगी पैरवी

By शीलेष शर्मा | Updated: February 2, 2021 19:23 IST2021-02-02T19:23:10+5:302021-02-02T19:23:32+5:30

पार्टी ने सभी राज्यों इस काम के लिये अलग अलग केंद्र स्थापित करना शुरू कर दिया है। साथ ही इस पर काम भी शुरू कर दी है।

Congress will advocate in court of cases registered against agitating farmers and journalists | आंदोलनकारी किसानों और पत्रकारों पर दर्ज़ मामलों की अदालत में कांग्रेस करेगी पैरवी

(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

नयी दिल्ली ,2 फ़रवरीकांग्रेस देश भर में उन किसानों और पत्रकारों को क़ानूनी सहायता उपलब्ध करायेगी  जिनके खिलाफ़ सरकार द्वारा मामले दर्ज़ किये जा रहे हैं। उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार पार्टी के नेता राहुल गाँधी के निर्देश पर कांग्रेस के लॉ प्रकोष्ठ ने एक प्रस्ताव पारित कर आज इस आशय का फ़ैसला लिया। 

फ़ैसले के तहत पंजाब ,हरियाणा ,उत्तरप्रदेश , दिल्ली में सरकार द्वारा आंदोलनकारी किसानों और उनकी कवरेज कर रहे पत्रकारों पर मोदी सरकार के इशारे पर राजद्रोह जैसे गंभीर मामले दर्ज़ कराये जा चुके हैं ,इन मामलों से निपटने के लिये कांग्रेस जाने माने वकीलों की कमेटी गठित कर रही है जो ,दिल्ली ,हरियाणा सहित अन्य सीमाओं पर बैठे आंदोलनकारी किसानों से मुलाक़ात करेगी। 

इतना ही नहीं जिन किसानों और पत्रकारों को जेल भेजा गया है ,यह कमेटी जेल जाकर उनसे मुलाक़ात करेगी तथा वकालतनामे पर उनके हस्ताक्षर लेकर अदालतों में उनके केस को लड़ सके। पार्टी ने सभी राज्यों इस काम के लिये अलग अलग केंद्र स्थापित करना शुरू कर दिया है ,साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किस किस जिले में ऐसे किसानों और पत्रकारों पर मुक़द्दमे दर्ज़ किये गये हैं।

Web Title: Congress will advocate in court of cases registered against agitating farmers and journalists

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे