कांग्रेसी नेता ने दिल्ली के सीएम को दी सलाह, नाम बदलकर कर लें- अरविंद सॉरी केजरीवाल

By स्वाति सिंह | Updated: March 20, 2018 14:08 IST2018-03-20T13:30:46+5:302018-03-20T14:08:41+5:30

बिक्रम सिंह मजीठिया, नितिन गडकरी और कपिल सिब्बल को माफीनामा भेजने के बाद दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर करारे हमले हो रहे हैं।

Congress Spokeperson suggests new name for AAP leader and Delhi CM arvind kejriwal after apologises to nitin Gadkari, kapil Sibal | कांग्रेसी नेता ने दिल्ली के सीएम को दी सलाह, नाम बदलकर कर लें- अरविंद सॉरी केजरीवाल

कांग्रेसी नेता ने दिल्ली के सीएम को दी सलाह, नाम बदलकर कर लें- अरविंद सॉरी केजरीवाल

नई दिल्ली, 20 मार्च: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के माफिनामें को लेकर कांग्रेस नेता ने उन्हें नाम बदलने की सलाह दी है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजवाला ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि देश में एक 'सॉरी' मुख्यमंत्री हैं।  'दिल्ली सीएम को अपना नाम अरविंद केजरीवाल से सॉरी केजरीवाल रख लेना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि ये अभी माफी मांगने की शुरूआत है। उन्हें दिल्ली ने लोगों से भी माफी मांगनी पड़ेगी, जिन्हें उन्होंने धोखा दिया है। 

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा कि केजरीवाल को खराब प्रशासन के लिए माफी मांगनी पड़ेगी। क्योंकि वह संतुलन के लिए नहीं बल्कि केवल सनसनीखेज के लिए राजनीति करते हैं जिसका परिणाम में उन्हें माफी मांगनी पड़ेगी। 

बता दें कि सीएम केजरीवाल ने सोमवार (19 मार्च ) को  केंदीय मंत्री नितिन गडकरी से माफी मांगी थी। सीएम केजरीवाल ने गडकरी को लैटर लिखा था ' मुझे आपसे निजी तौर पर कोई शिकायत नहीं है, मुझे अफसोस है।।। आइए हम इस घटना को पीछे छोड़ दें और अदालत की कार्यवाही को बंद करते हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और उनके बेटे अमित सिब्बल से भी माफी मांगी थी।

वहीं बीते हफ्ते केजरीवाल ने अकाली नेता और पंजाब सरकार के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से माफी मांगी थी। अकाली दल के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने खुद एक खत को सभी के सामने दिखाया था, जिसे उन्होंने केजरीवाल के द्वारा भेजी गई चिठ्ठी बताई। चिट्ठी आप पार्टी के लेटर हेड की है जो अरविंद केजरीवाल की और से लिखी गई थी। अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया से पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान रैलियों मजीठिया और उनके परिवार पर लगाए गए ड्रग्स तस्करी के तमाम आरोप लगाए थे जिस पर माफी मांगी।

Web Title: Congress Spokeperson suggests new name for AAP leader and Delhi CM arvind kejriwal after apologises to nitin Gadkari, kapil Sibal

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे