लाइव न्यूज़ :

पेट्रोल, डीजल, बढ़ती महंगाई से आम जन परेशान, सोनिया और राहुल गांधी हमलावर, केंद्र सरकार पर हमला

By शीलेष शर्मा | Updated: January 7, 2021 20:52 IST

कांग्रेस ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर निशाना साधा। जनता को इस मुश्किल समय में राहत देने के लिए इन दोनों पेट्रोलियम उत्पादों पर उत्पाद शुल्क को कम करके संप्रग सरकार के समय की दरों के बराबर किया जाना चाहिए।

Open in App
ठळक मुद्देआज कच्चे तेल की क़ीमत 50.96 डॉलर प्रति बैरल है यानी मात्र 23.43 रुपये प्रति लीटर।डीजल 74.38 रुपये और पेट्रोल 84.20 रुपये प्रति लीटर में बेचा जा रहा है।सरकार ने उत्पाद शुल्क बढ़ा कर लगभग 19 लाख करोड़ आम जनता की जेब से वसूले हैं।

नई दिल्लीः कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मोदी सरकार पर चौतरफा हमला करते हुए तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण इतिहास बार देश दोराहे पर खड़ा है। 

एक तरफ किसान चवालीस दिनों से दिल्ली की  सीमाओं पर ठिठुरती ठंड में बैठा है तो दूसरी तरफ ध्वस्त होती अर्थव्यवस्था, बढ़ती महँगाई से आम जन परेशान है। सोनिया का यह भी आरोप था कि  देश की निरंकुश , संवेदनहीन भाजपा सरकार किसान और मध्यम वर्ग  की कमर तोड़ने में जुटी है। 

अपना ख़ज़ाना भरने के लिए आपदा को अवसर बनने में यह सरकार मस्त है। कच्चे तेल की कीमत लगभग 51 डॉलर प्रति बैरल है, मतलब 23. 43 रुपए प्रति लीटर लेकिन सरकार 84. 20 रुपए प्रति लीटर बेच रही है जो 73 साल में सबसे अधिक है।

दुनिया में तेल की कीमतें घाट रही हैं लेकिन भारत में ऊपर चढ़ रही हैं।  गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाये जिससे गृहणियां परेशान हैं।  सोनिया ने तीनो काले क़ानून  को रद्द करने की मांग की। तेल के बढ़ते दामों पर राहुल ने भी सरकार पर हमला बोला।  उन्होंने ट्वीट किया , "पेट्रोल डीजल के दामों में गजब का विकास हुआ है।

मोदी सरकार ईंधन पर भारी टैक्स वसूल कर जनता को लूट रही है। यही कारण है कि सरकार पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लागू करने को तैयार नहीं है।" पार्टी के महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सस्ते पेट्रोल और डीजल का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साढ़े छः वर्षों में लूट मचा कर आम उपभोक्ता की कमर तोड़ दी है और अभी भी लूट का खेल जारी है। 

सोनिया के मुताबिक, गैस सिलेंडर के दामों को भी भाजपा सरकार ने बेतहाशा बढ़ा हर घर का बजट बिगाड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सरकार से मांग करती हूं कि वह पेट्रोल व डीज़ल पर उत्पाद शुल्क की दरें संप्रग सरकार के समान करे और त्रस्त जनता को तत्काल राहत प्रदान करे। मैं सरकार से तीनों खेती कानूनों को भी तत्काल रद्द करके किसानों की सभी मांगें पूरी करने का आग्रह करती हूं।’’

सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘सस्ता पेट्रोल-डीजल के वादे कर सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार यदि पिछले 6.5 वर्षों के दौरान खुद के द्वारा बढ़ाए उत्पाद शुल्क को ही वापस कर ले तो जनता का कल्याण हो जाएगा। ऐसा होने पर पेट्रोल की कीमत 60.42 रुपये प्रति लीटर व डीजल की कीमत 46.01 रुपये प्रति लीटर हो सकती है। पर ये करेंगे नहीं क्योंकि लूट का खेल चल रहा है।’’

गौरतलब है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों द्वारा लगातार दूसरे दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बृहस्पतिवार को 84.20 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो अब तक का उच्चतम स्तर है। तेल विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार को पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

टॅग्स :कांग्रेससोनिया गाँधीराहुल गांधीनरेंद्र मोदीइकॉनोमीपेट्रोल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिDUSU Election 2025: आर्यन मान को हरियाणा-दिल्ली की खाप पंचायतों ने दिया समर्थन

राजनीतिबिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मिलीं पाखी हेगड़े, भाजपा में शामिल होने की अटकलें

राजनीतिBihar voter revision: वोटरों की सही स्थिति का पता चलेगा, SIR को लेकर रूपेश पाण्डेय ने कहा

राजनीतिबिहार विधानसभा चुनावः बगहा सीट पर बीजेपी की हैट्रिक लगाएंगे रुपेश पाण्डेय?

राजनीतिगोवा विधानसभा बजट सत्रः 304 करोड़ की 'बिना टेंडर' परियोजनाओं पर बवाल, विपक्ष का हंगामा